Virat के बर्ताव पर भड़के Sanjay Manjrekar, इस मामले में Dhoni को बताया Kohli से बेहतर
Advertisement
trendingNow1871259

Virat के बर्ताव पर भड़के Sanjay Manjrekar, इस मामले में Dhoni को बताया Kohli से बेहतर

India vs England: विराट कोहली ने केएल राहुल के आउट ऑफ फॉर्म होने के सवाल पर टीम से बाहर की बातों को 'फालतू' करार दिया था. इसी बात पर संजय मांजरेकर नाराज हो गए और उन्होंने ट्विटर पर ही विराट कोहली को नसीहत दे दी. 

Virat Kohli and Sanjay Manjrekar

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बर्ताव से बहुत नाराज हुए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) से जब सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल की फॉर्म पर सवाल पूछा गया तो वह भड़क उठे. विराट कोहली से सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि टीम या खिलाड़ी आलोचना का जवाब कैसे देते हैं.

  1. विराट के बर्ताव पर भड़के मांजरेकर
  2. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली के बर्ताव से नाराज 
  3. मांजरेकर ने कोहली को धोनी से सीखने को कहा
  4.  

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़के कोहली 

इस पर विराट कोहली भड़क उठे और उन्होंने कहा, 'मेरे करियर के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक ये सब बाहर की बातें मेरे लिए बकवास रही हैं.' विराट कोहली ने केएल राहुल के आउट ऑफ फॉर्म होने के सवाल पर टीम से बाहर की बातों को 'फालतू' करार दिया. इसी बात पर संजय मांजरेकर नाराज हो गए और उन्होंने ट्विटर पर ही विराट कोहली को नसीहत दे दी.

कोहली पर बरसे मांजरेकर 

संजय मांजरेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बाहर की बातें जो विराट कोहली को बकवास लगती हैं, वह वास्तव में आपके प्रदर्शन पर लोगों की प्रतिक्रिया है और यह हमेशा से ही ऐसी है. जब आप अच्छा खेलते हैं तब आपकी तारीफ की जाती है और खराब खेलने पर निंदा की जाती है. विराट को इस पुरानी सच्चाई को संयम और परिपक्वता से साथ स्वीकार करना चाहिए, जैसे धोनी ने किया था.'

क्या था पूरा मामला?

वनडे सीरीज से ठीक पहले विराट (Virat Kohli) ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि क्रिकेट के बाहर लोगों के अंदर बिलकुल भी सब्र नहीं है. लोग खिलाड़ी को हमेशा फेल होते देखना चाहते हैं. कोई खिलाड़ी नीचे होता है तो लोगों को उसे नीचे गिराने में और ज्यादा मजा आता है. लेकिन टीम के अंदर हम जानते हैं कि लोगों को कैसे मैनेज करना है. हम खिलाड़ी का साथ देते रहेंगे.'

राहुल का बचाव करते हुए कोहली (Virat Kohli) ने राजेश खन्ना की फिल्म 'अमर प्रेम' के एक गाने का सहारा लेते हुए कहा कि जब लोग किसी खिलाड़ी के खराब फॉर्म की बात करते तो मुझे बस एक ही चीज समझ आती है. कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना, छोड़ो, बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रहना.'

 

Trending news