World Cup Final IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज(19 नवंबर) होने वाले महामुकाबले(वर्ल्ड कप 2023 फाइनल) पर पूरे भारत की नजरें रहने वाली हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. इसी मैदान पर ये दोनों टीमों 2011 वर्ल्ड कप में भी आमने-सामने थीं.
Trending Photos
IND vs AUS Head to Head World Cup Records: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज(19 नवंबर) होने वाले महामुकाबले(वर्ल्ड कप 2023 फाइनल) पर पूरे भारत की नजरें रहने वाली हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. इसी मैदान पर ये दोनों टीमों 2011 वर्ल्ड कप में भी आमने-सामने थीं. जहां, भारत ने कंगारुओं को क्वार्टर फाइनल मैच में धूल चटा दी थी. बता दें कि 2011 वर्ल्ड कप भारत ने जीता था, उस समय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे.
2011 वर्ल्ड कप में दी मात
वर्ल्ड कप 2011 में अहमदाबाद में ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वार्टर फाइनल की जंग हुई थी. इस मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर निर्धारित 50 ओवर में 260 रन बनाए थे. टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 47.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस टूर्नामेंट को भारत ने अपने नाम किया था. सेमीफाइनल में पाकिस्तान और फाइनल में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी.
रिकी पोंटिंग की शतकीय पारी
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे रिकी पोंटिंग ने टीम के लिए बेहद जरूरी और शानदार पारी खेली थी. रिकी पोंटिंग ने 118 गेंदों का सामना करते हुए 104 रनों की पारी खेली थी. इनके अलावा ब्रैड हैडिन ने 53 रन बनाए थे. गेंदबाजी करते हुए भारत के रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट लिए थे. वहीं, इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन युवराज सिंह ने बनाए थे. उन्होंने नाबाद रहते हुए 57 रनों की पारी खेली थी. इनके साथ सुरेश रैना 34 रन बनाकर नाबाद रहे. इनसे पहले सचिन तेंदुलकर(53) और गौतम गंभीर(50) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. कोहली ने इस मैच में 24 रन बनाए थे.
भारत ने जीता था वर्ल्ड कप
1983 के 28 साल बाद भारत ने वर्ल्ड कप जीता था. 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. श्रीलंका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में कप्तान धोनी ने छक्का लगाकर विश्व चैंपियन बनाया था. इसके बाद से टीम दो वर्ल्ड को खेल चुकी है लेकिन दोनों ही बार सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आज(19 नवंबर) टीम के पास एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने का मौका है.
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
टीम इंडिया के अहमदाबाद के ओवरऑल आंकड़े देखें तो भारत में अब तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 मैच खेले हैं, जिनमें 11 मैच अपने नाम किए हैं. 8 मैचों में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है. वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों का ओपनिंग मैच एक-दूसरे के खिलाफ ही हुआ था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक वर्ल्ड कप में 13 बार भिड़ंत हुई है. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने ज्यादा जीत दर्ज की हैं. भारत सिर्फ 5 ही मैच जीत पाया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के नाम 8 जीत हैं.