IND vs AUS: लंदन के ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) 7 जून से खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं और भारत से खिलाड़ियों का पहला बैच रवाना होने वाला है.
Trending Photos
Team India, WTC Final 2023: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) 7 जून से लंदन में खेलने उतरेगी. ये मुकाबला केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा जिसे लेकर तैयारियां शुरू होने ही वाली हैं. सबसे पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ कुछ खिलाड़ी लंदन जाएंगे.
विराट भी पहले बैच में शामिल
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो लंदन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए मंगलवार तड़के इंग्लैंड रवाना होंगे. कोहली के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथी मोहम्मद सिराज भी उसी उड़ान से लंदन पहुंचेंगे. इंग्लैंड रवाना होने वाले पहले बैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के अलावा ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं. कोच राहुल द्रविड़ की अगुआई वाला सपोर्ट स्टाफ भी पहले बैच के साथ जाएंगे.
फ्लाइट का टाइम भी आ गया सामने
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने कहा, ‘खिलाड़ी 2 या 3 बैच में इंग्लैंड पहुंचेंगे. पहला बैच कल यानी 23 मई की सुबह चार बचकर 30 मिनट पर रवाना होगा.’ जिन खिलाड़ियों की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंची हैं, वे बाद में इंग्लैंड पहुंचेंगे. इन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, केएस भरत और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं.
ECB पर नहीं है प्रैक्टिस मैच की जिम्मेदारी
टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा पहले ही इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं. भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले शायद कोई अभ्यास मैच खेलने को नहीं मिलेगा. इस समय इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप चल रही है और डब्ल्यूटीसी फाइनल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का मैच है. ऐसे में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) मेहमान टीम के लिए अभ्यास मैचों की व्यवस्था करने के लिए बाध्य नहीं है.
आईपीएल के तुरंत बाद मैच
बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता कहा, ‘अगर हम किसी चुनिंदा काउंटी एकादश के खिलाफ खेलते हैं, तो इसमें ज्यादातर दूसरे स्तर के खिलाड़ी या युवा खिलाड़ी शामिल होंगे, क्योंकि टीमें चैंपियनशिप के दौरान अपने मुख्य खिलाड़ियों को रिलीज नहीं करेगी. कमजोर विपक्ष के खिलाफ खेलने से ठोस अभ्यास में मदद नहीं मिलेगी.’ भारत के अधिकतर खिलाड़ी 2 महीने तक आईपीएल में खेलने के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए उतरेंगे जबकि इस महत्वपूर्ण मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल खिलाड़ियों में से केवल 3 खिलाड़ी ही इस टी20 लीग में खेल रहे थे. भारत पिछले डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया था.