रिटायरमेंट के बाद काफी सुकून महसूस कर रहे हैं युवराज सिंह, खुद किया खुलासा
Advertisement
trendingNow1699154

रिटायरमेंट के बाद काफी सुकून महसूस कर रहे हैं युवराज सिंह, खुद किया खुलासा

युवराज सिंह ने साल 2019 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, गौरव कपूर के साथ बातचीत में उन्होंने ये बताया कि वो संन्यास के बाद कैसा महसूस कर रहे हैं.

युवराज सिंह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: 2 बार के वर्ल्ड कप विजेता युवराज सिंह (Yuvraj Singh) क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अपनी जिंदगी से काफी खुश हैं. युवराज की मानें तो उनके जीवन में एक ठहराव आ गया है, जिसकी वजह से वो जीवन में काफी सुकून महसूस कर रहे हैं. यहां आपको याद दिला दें कि भारतीय क्रिकेट टीम की 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप की जीत के हीरो युवराज ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संयास ले लिया था.

  1. युवराज रिटायरमेंट के बाद अपनी जिंदगी से काफी खुश हैं.
  2. युवराज आज भी अपनी यादगार पारियों को याद करते हैं.
  3. क्रिकेटर युवराज सिंह ने साल 2019 में संयास ले लिया था.
  4.  

यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली के भाई ने कोरोना संक्रमण की खबरों पर दिया जवाब, जानिए क्या कहा

युवराज ने गौरव कपूर को बताया, 'जिस दिन मैं रिटायर हुआ, मुझे बहुत आजाद महसूस हुआ. जाहिर है कि यह एक भावनात्मक क्षण था, मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता लेकिन मुझे वास्तव में बहुत आजाद महसूस हुआ. मैं सालों तक ठीक से नहीं सो पाया था, इसके बाद मुझे अच्छी नींद आने लगी. मुझे अब बहुत सुकून महसूस हो रहा है. मैं एक ऐसे मोड़ पर था जहां क्रिकेट मुझे मानसिक रूप से मदद नहीं कर रहा था. मैं बस अपने आप को खींच रहा था, और सोच रहा था कि मैं कब रिटायर हो जाऊं, क्या मुझे रिटायर होना चाहिए?'

युवराज ने गौरव कपूर के साथ बातचीत के दौरान यह भी कहा कि वो आज भी अपनी यादगार पारियों को याद करते हैं और क्रिकेट को याद करते हैं पर फिर भी सुकून का अनुभव भी करते हैं क्योंकि वो जानते हैं कि उन्होनें बहुत सालों तक इस खेल को खेला है और कई बार टीम को बड़ी जीत दिलवाई हैं. उन्होंने कहा, 'जब आपका जीवन तेजी से भाग रहा होता हैं तो आपको बहुत सी चीजों का अहसास नहीं होता है और अचानक आप 'ओह' करके रुक जाते हैं कि यह क्या हुआ. मैं कभी-कभी खेल को याद करता हूं लेकिन बहुत ज्यादा नहीं क्योंकि मैं इतने सालों तक खेला हूं. मुझे प्रशंसकों से बहुत सारे संदेश मिलते हैं, मैं बहुत धन्य महसूस करता हूं. खेल ने मुझे जो सम्मान दिया है, मैं उस पर गर्व महसूस करता हूं.'

 

गौरतलब है कि अपने संन्यास से पहले युवराज ने टीम इंडिया के लिए 304 वनडे, 58 T20I और 40 टेस्ट मैच खेले और 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की खिताबी जीत में सबसे अहम भूमिका अदा की थी. अपने शानदार प्रदर्शन के लिए युवराज को 2011 वर्ल्ड कप में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

Trending news