Roy Kaia पर ICC ने लगा दिया बैन, जानिए क्यों मिली इतनी बड़ी सजा!
Advertisement
trendingNow1972059

Roy Kaia पर ICC ने लगा दिया बैन, जानिए क्यों मिली इतनी बड़ी सजा!

जिम्बाब्वे के ऑफ स्पिन गेंदबाज रॉय काइया के ऊपर ICC ने बैन लगा दिया है. दरअसल उनके गेंदबाजी एक्शन में दिक्कत होने की वजह से ये फैसला लिया गया. 

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे के ऑफ स्पिन गेंदबाज रॉय काइया का गेंदबाजी एक्शन बांग्लादेश के खिलाफ जुलाई में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में संदिग्ध पाया गया है जिसके चलते 29 साल के इस गेंदबाज को सस्पेंड कर दिया गया है. इस बात की जानकारी मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दी. 

  1. इस गेंदबाज पर आईसीसी ने लगाया बैन
  2. गेंदबाजी एक्शन में थी दिक्कत 
  3. अब नहीं कर पाएंगे इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी 

गेंदबाजी एक्शन के चलता लगा

काइया अबतक जिम्बाब्वे के लिए तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन वह एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके हैं. आईसीसी ने मंगलवार को कहा कि स्वतंत्र एसेसमेंट ने काइया के बॉलिंग एक्शन को संदिंग्ध पाया है और उनको तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से सस्पेंड किया जाता है. हालांकि, आईसीसी के अनुछेद 11.5 के तहत जिम्बाब्वे क्रिकेट से सहमति के बाद काइया को घरेलू मैचों में गेंदबाजी करने की इजाजत दी गई है.

बांग्लादेश के खिलाफ पाया गया संदिग्ध

बांग्लादेश के खिलाफ सात से 11 जुलाई के बीच हरारे में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में काइया का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था. एक एक्सपर्ट पैनल ने काइया के गेदंबाजी एक्शन की फोटोज देखी थी, लेकिन कोविड के चलते लगी पाबंदी की वजह से उनके एक्शन की आईसीसी सेंटर में जांच नहीं हो सकी.

फोटोज देखने के बाद हुआ साफ

फोटोज देखने के बाद आईसीसी ने पाया कि काइया का एक्शन 15 डिग्री से ज्यादा घूम रहा है, जो कि नियमों के अनुसार सही नहीं है. काइया के एक्शन में बदलाव करने के बाद एक बार फिर जांच होगी.

Trending news