Running Shoes: प्रोफेशनल रनर्स के जूतों में बड़े काम के होते हैं एक्स्ट्रा छेद, आप भी नहीं जानते होंगे इसके फायदे!
Advertisement
trendingNow11666375

Running Shoes: प्रोफेशनल रनर्स के जूतों में बड़े काम के होते हैं एक्स्ट्रा छेद, आप भी नहीं जानते होंगे इसके फायदे!

Running Shoes: क्या आपको पता है? प्रोफेशनल रनर्स के जूतों में एक्स्ट्रा छेद होते हैं, जो आम जूतों में नहीं होते. बहुत कम लोग ही इस बात को जानते होंगे. आइए आपको इसकी हर एक चीज के बारे में विस्तार से बताते हैं.   

Running Shoes: प्रोफेशनल रनर्स के जूतों में बड़े काम के होते हैं एक्स्ट्रा छेद, आप भी नहीं जानते होंगे इसके फायदे!

Extra Shoelace Holes: आमतौर पर अगर किसी से कसरत के लिए कहा जाए, तो सबसे पहले दौड़ना ही दिमाग में आता है या ये कहें कि सुबह जल्दी उठकर कसरत करने वाले ज्यादातर लोग दौड़ से ही दिन की शुरुआत करते हैं. दौड़ना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन इसे अपने करियर का हिस्सा बना लेना हर किसी से बस की बात भी नहीं है. इस स्टोरी के जरिए हम आपको बताएंगे की प्रोफेशनल रनर्स के जूतों में एक्स्ट्रा छेद होते हैं, जो आपके लिए छोटी बात हो सकती है लेकिन धावकों के लिए बेहद ही मददगार और अहम सभी होते हैं.

धावकों के जूतों में होते हैं एक्स्ट्रा छेद

अगर आपने प्रोफेशनल रनिंग शूज को ध्यान से देखा होगा तो आप पाएंगे कि आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले जूतों से अलग होते हैं. इन जूतों को अलग बनाता है उनमें मौजूद एक्स्ट्रा छेद. सभी प्रोफेशनल रनर्स इसी तरह के जूतों का इस्तेमाल करते हैं. नॉर्मल जूतों में एक सीधी लाइन में छेद होते हैं, जबकि धावकों के जूतों में दो एक्स्ट्रा छेद होते हैं. अब एक्स्ट्रा छेद के बारे में तो पता चल गया, लेकिन क्या आप इसके फायदे जानते हैं? आइए बताते हैं.

एक्सट्रा छेद के होते हैं ये फायदे

धावकों के जूतों में जो दो एक्स्ट्रा छेद होते हैं वह दौड़ने के दौरान काफी मददगार साबित होते हैं. अगर आप कभी दौड़ते होंगे, तो आपने जरूर गौर किया होगा कि अगर जूता हल्का सा भी ढीला होता है तो दौड़ने में दिक्कत होती है. अगर जूता पूरी तरह से फिट है, तो आसानी से दौड़ा जा सकता है. इसी तरह धावकों को दौड़ने वक्त किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए ही ये दो एक्स्ट्रा छेद बनाए जाते हैं. इनमें फीते डालकर जूते को टाइट किया जाता है. इन छेदों को 'आइलेट' कहा जाता है. 

चोटों से बचाते हैं छेद 

बता दें कि दो एक्स्ट्रा छेद(आइलेट) दौड़ते वक्त गंभीर चोटों से भी बचाव करते हैं. अगर जूता ढीला रहता है, तो पैर इधर-उधर होने के मौके ज्यादा रहते हैं. ऐसे में इन आइलेट की मदद से पैर में आने वाली मोच और कई तरह की चोटों से बचा जा सकता है. इसलिए प्रोफेशनल रनर्स के जूतों में ये एक्स्ट्रा छेद बनाए जाते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news