हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंचे सिंधु और समीर
Advertisement
trendingNow1310661

हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंचे सिंधु और समीर

राष्ट्रीय चैम्पियन समीर वर्मा ने आज यहां पुरूष एकल के सेमीफाइनल में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी यान ओ योर्गेनसन को सीधे गेम में हराकर उलटफेर करते हुए अपने पहले सुपर सीरीज फाइनल में प्रवेश किया जबकि ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू ने हांगकांग ओपन के महिला एकल वर्ग में अपनी लगातार दूसरी खिताबी भिड़ंत में जगह बनायी।

हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंचे सिंधु और समीर

कोवलून : राष्ट्रीय चैम्पियन समीर वर्मा ने आज यहां पुरूष एकल के सेमीफाइनल में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी यान ओ योर्गेनसन को सीधे गेम में हराकर उलटफेर करते हुए अपने पहले सुपर सीरीज फाइनल में प्रवेश किया जबकि ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू ने हांगकांग ओपन के महिला एकल वर्ग में अपनी लगातार दूसरी खिताबी भिड़ंत में जगह बनायी।

भारत के लिये सत्र के अंतिम सुपर सीरीज टूर्नामेंट हांगकांग ओपन में दोहरी खुशी रही, समीर और सिंधू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कल होने वाले फाइनल में प्रवेश किया। सौरभ वर्मा के छोटे भाई और 22 वर्षीय समीर ने डेनमार्क के योर्गेनसन पर 21-19 24-22 से जीत दर्ज की, जिसने पिछले हफ्ते चाइना सुपर सीरीज प्रीमियर का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया था। क्वालीफायर के तौर पर आये समीर अब फाइनल में स्थानीय प्रबल दावेदार एनजी का लोंग एंगस से भिड़ेंगे।

हाल में चाइना ओपन चैम्पियन बनी सिंधू ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए स्थानीय शटलर चेयुंग एनगान को 46 मिनट में 21-14 21-16 से शिकस्त दी। अब वह अपना दूसरा सुपर सीरीज खिताब जीतने की कोशिश में चौथी वरीय चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से भिड़ेंगी।

ऐसा मौका बहुत कम आया है जब दो भारतीयों ने किसी भी टूर्नामेंट के पुरूष और महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया हो। रिकार्ड के तौर पर साइना नेहवाल और के श्रीकांत ने 2014 चाइना ओपन और 2015 इंडिया ओपन के फाइनल में जगह बनायी थी, जिसमें दोनों ही विजेता रहे थे।

Trending news