IPL 2023 के बीच अनिल कुंबले ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया बेस्ट फिनिशर
Anil Kumble: आईपीएल 2023 के बीच पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने पंजाब किंग्स के एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है.
Punjab Kings vs Lucknow Super Giants: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को दो विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल किए. इस मैच में सुपर जायंट्स ने कप्तान केएल राहुल की 74 रन की पारी से पंजाब टीम के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा था. पंजाब ने तीन गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया. सिकंदर रजा ने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक (57) बनाया जबकि शाहरुख खान ने 10 गेंदों में तेज तर्रार नाबाद 23 रन बनाए. इस मैच के बाद पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने पंजाब किंग्स के एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है.
अनिल कुंबले ने दिया बड़ा बयान
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को पंजाब किंग्स के लिए उनके आलराउंड प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) से सराहना मिली जिन्होंने शाहरुख के अच्छे फिल्डिंग को सराहा. कुंबले ने जियोसिनेमा से कहा, 'पंजाब की टीम फिल्डिंग में काफी प्रभावशाली थी. उनकी ग्राउंड फील्डिंग अच्छी थी और कैचिंग बेहतरीन थी. खास तौर पर डीप में शाहरुख खान की फील्डिंग. यह आसान नहीं है क्योंकि आपको न केवल बॉल के नीचे आना है बल्कि बॉउंड्री लाइन की भी चिंता करनी है.'
बल्लेबाजी की जमकर की तारीफ
पंजाब किंग्स के साथ पहले रह चुके कुंबले ने शाहरुख (Shahrukh Khan) के बल्लेबाजी प्रदर्शन को सराहते हुए कहा, 'वह एक फिनिशर हैं. यह चीज वह तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए करते थे और उन्हें यहां मैच फिनिश करते देखना सुखद अनुभव था. पिछले मैच में भी उन्होंने पारी के अंत में कैमियो खेला था लेकिन इस मुकाबले में दबाव वाली स्थिति थी. पंजाब को आखिरी दो ओवरों में 20 रन बनाने थे. उन्होंने नाबाद 23 रन बनाकर पंजाब को जीत दिला दी. इससे उन्हें टूर्नामेंट के शेष हिस्से के लिए आत्मविश्वास मिलेगा.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|