नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) की सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने शुक्रवार को इस साल जून में होने वाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी टेस्ट टीम चुनी गई है.


अर्जन नागवासवाला को टीम इंडिया में मौका


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) और भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) में स्टैंड बाय प्लेयर (Stand by Player) के तौर पर गुजरात (Gujarat) के तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) को भी मौका दिया गया है.


 


यह भी पढ़ें- CSK के बैटिंग कोच माइकल हसी ने फिर कराया कोरोना टेस्ट, जानिए क्या रहा रिजल्ट



अर्जन नागवासवाला ने रचा इतिहास


अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) 23 साल के हैं. इतनी छोटी उम्र में उन्होंने इतिहास रच दिया है. 46 साल बाद वो भारतीय पुरुष टीम के लिए चुने जाने वाले पहले पारसी (Parsi) क्रिकेटर बन गए हैं. अर्जन से पहले फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer) टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा थे.


 



 



टीम इंडिया की आखिरी पारसी महिला क्रिकेटर


भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women's National Cricket Team) की बात करें तो डायना एडुल्जी (Diana Edulji) आखिरी पारसी महिला क्रिकेटर थी जिन्होंने इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेली. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 1993 में खेला था.


अर्जन का अब तक रिकॉर्ड


अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) गुजरात (Gujarat) के वलसाड (Valsad) जिले के नारगोल (Nargol) गांव से संबंध रखते हैं. उन्होंने अपने राज्य के लिए 16 फर्स्ट क्लास, 20 लिस्ट ए और 15 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 62, 39 और 21 विकेट हासिल किए हैं.


 



टीम इंडिया के लिए चुने गए पारसी क्रिकेटर्स की पूरी लिस्ट


1-फिरोज एडुल्जी पलिया
2-सोराबजी होर्मासजी मुंचरेश कोलाह
3-रुस्तमजी जमशेदजी
4-खेरशेद रुस्तमजी मेहरोमजी
5-रुसितोमजी शेरियार मोदी
6-जमशेद खुदाद ईरानी
7-केकी खुर्शेदजी तारापोर
8-पहलन रतनजी उमरीगर
9-नरीमन जमशेदजी ठेकेदार
10-रुसी फ्रामरोज सुरती
11-फारूख इंजीनियर
12-डायना एडुल्जी
13-रुसी जीवनभोई (रिजर्व विकेटकीपर)
14-अर्जन नागवासवाला (स्टैंडबाय प्लेयर)