CSK vs LSG: आईपीएल 2023 के छठे मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने सामने हैं. यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमें इस मैच में जीत के इरादे से खेलने उतरेंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऋतुराज की शानदार फॉर्म 


चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इस समय घातक फॉर्म में हैं. गुजरात के खिलाफ उन्होंने 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और चार छक्के लगाए. हालांकि, चेन्नई की टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. देखने वाली बात यह होगी कि ऋतुराज का बल्ला इस मैच में चलता है या नहीं.


लखनऊ के हौसले बुलंद  


चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 1426 दिन बाद कोई मैच खेला जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स अपने इस घरेलू मैदान पर 4 साल बाद मैच खेलने उतरी है. धोनी की टीम ने इस मैदान पर आखिरी मैच 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था. पहला मैच हारने के बाद चेन्नई की निगाहें सीजन में पहली जीत दर्ज करने पर होंगी तो वहीं, सीजन की पहली जीत के बाद लखनऊ के हौसले बुलंद हैं. लखनऊ की टीम जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी. 


चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग-11: डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर.


लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेइंग-11: आयुष बडोनी, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा, स्वप्निल सिंह, नवीन-उल-हक, रोमारियो शेफर्ड, युद्धवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, मनन वोहरा.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे