MS Dhoni: सर्जरी के बाद मैदान पर कब वापसी करेंगे सबके चहेते `थाला`, टीम CEO ने दे दिया ये बड़ा अपडेट
IPL 2023: आईपीएल 2023 ट्रॉफी जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपने चोटिल घुटने की सर्जरी करानी पड़ी. अब टीम के सीईओ ने उनकी मैदान पर वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया है.
MS Dhoni Health Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चोटिल होने के बावजूद लगातार मुकाबले खेलते रहे. हालांकि, सीएसके ने ट्रॉफी जीतकर इतिहास भी रच दिया. अब मुंबई के साथ चेन्नई भी आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद कप्तान धोनी को अपने घुटने की सर्जरी करानी पड़ी, जिसके बाद अब सीएसके सीईओ काशी विश्वनाथ ने उनकी मैदान पर वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया है.
धोनी की हुई सफल सर्जरी
पूरे आईपीएल सीजन में घुटने की चोट के चलते दर्द से जूझते रहे धोनी और उनके फैंस के लिए राहत भरी खबर है. धोनी आईपीएल फाइनल के बाद अहमदाबाद से मुंबई पहुंचे थे, जहां उन्होंने मशहूर खेल आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर दिनशॉ पर्डीवाला की सलाह पर सर्जरी करा ली. उनकी सर्जरी सफल रही. इस बात की पुष्टि सीएसके सीईओ काशी विश्वनाथ ने की. अब उन्होंने ही धोनी के मैदान पर वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
मैदान पर कब वापसी करेंगे धोनी?
धोनी की वापसी पर सीएसके सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा है कि धोनी को फिट होने में 2 महीने का समय लग सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक विश्वनाथ ने कहा कि धोनी की सर्जरी सफल रही है. उन्हें गुरुवार शाम को ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. वापसी पर उन्होंने कहा कि धोनी को दो महीने का समय पूरी तरह से फिट होने में लग सकता है. इसके बाद वह मैदान पर वापसी करते नजर आ सकते हैं.
IPL 2024 में खेलने की जाहिर की थी इच्छा
बता दें की महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के बाद अगले सीजन में भी खेलने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि जिस तरह का प्यार फैंस ने मुझे इस सीजन में दिया है मैं इसे देखकर यह जरूर कह सकता हूं कि यह रिटायरमेंट लेने का यह सबसे बेहतर समय है. उन्होंने आगे कहा था कि अगर शरीर साथ देता है तो मैं अगले सीजन में भी जरूर खेलूंगा. चेन्नई के फैंस ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिए मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सीजन और खेलूं. उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाए हैं, मुझे भी उनके लिए कुछ करना चाहिए.