IPL 2023: क्रुणाल की एक गलती पड़ी टीम पर भारी, ये चूक नहीं करते तो जिंदा रहती ट्रॉफी जीतने की उम्मीद!
IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को एलिमिनेटर मैच में 81 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इसके साथ ही क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली लखनऊ टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इस मैच में उनकी एक चूक टीम पर भारी पड़ गई.
MI vs LSG: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 81 रनों से धो डाला. टॉस मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुंबई इंडियंस के 182 रनों के जवाब में लखनऊ की टीम महज 101 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस मैच में लखनऊ के कप्तान क्रुणाल अगर एक चूक नहीं करते तो शायद टीम अभी भी ट्रॉफी जीतने की रेस में कायम रहती.
पांड्या से हो गई बड़ी भूल!
क्रुणाल पांड्या ने इस मैच में प्लेइंग-11 में एक बड़ी भूल कर दी. उन्होंने फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया. उनकी जगह काइल मेयर्स को बल्लेबाजी करने का मौका मिला. बता दें कि डिकॉक ने मात्र 4 मैच खेलते हुए 143 रन बनाए थे, जबकि मेयर्स ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में सिर्फ 82 रन बनाए थे. ऐसे में उनका ये फैसला टीम पर भारी पड़ा और हार के साथ इसकी कीमत चुकानी पड़ी.
ऐसा रहा मैच का हाल
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 182 रन बनाए. मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन(41), सूर्यकुमार यादव(33), तिलक वर्मा(26) और नेहल वढेरा(23) रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में लखनऊ के बल्लेबाज मात्र 101 रन पर ऑलआउट हो गए. मुंबई के पेसर आकाश मधवाल की घातक गेंदबाजी के सामने लखनऊ के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते नजर आए. मधवाल ने 3.3 ओवर डालते हुए मात्र 5 रन देकर 5 विकेट झटके. यह उनके करियर और मौजूदा सीजन में अब तक किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ स्पेल है.
क्वालीफायर-2 में MI-GT की टक्कर
26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले क्वालीफायर-2 गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होनी है. मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने की उम्मीद है. एक तरह मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले दो मुकाबले जीतकर हौंसले बुलंद किए हुए हैं तो वहीं, हार्दिक पांड्या की डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दोनों ही टीमों की निगाहें इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाने पर होंगी.