मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पहले मैच की हार को भुलाकर शानदार वापसी की है. वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) आंद्रे रसेल की जबरदस्त गेंदबाजी और नीतीश राणा की बेहतरीन बल्लेबाजी का फायदा उठाने में नाकाम रही
Trending Photos
नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच आईपीएल 2021 का 5वां मुकाबले में रोहित शर्मा की सेना ने बाजी मार ली है. केकेआर अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी का फायदा नहीं उठा पाई.
कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 142 रन ही बना पाई मुंबई ने ये मैच 10 रन से अपने नाम किया. नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली, लेकिन राहुल चाहर ने केकेआर के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया और मुंबई की जीत की राह आसान कर दी.
An emphatic win for @mipaltan and a well deserved Man of the Match award for @rdchahar1
Scorecard - https://t.co/tDctT4sHnW #VIVOIPL #KKRvMI pic.twitter.com/5P7JHPpKPA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2021
मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 152 रन बनाए. एमआई की तरफ सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली, वहीं रोहित शर्मा फिफ्टी से चूक गए. उन्होंने 32 गेंदों में 43 रन बनाए. इन दोनों के अलावा इस टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया.
यह भी पढ़ें- VIDEO: सूर्यकुमार ने लगाया जोरदार छक्का, स्टेडियम की छत पर पहुंची गेंद
आंद्रे रसेल ने लिए 5 विकेट
मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में आंद्रे रसेल ने महज 2 ओवर फेंके और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया. उन्होंने 7.50 की इकॉनमी रेट से 15 रन लुटाए. मुंबई के खिलाफ वो 5 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इसी सीजन के ओपनिंग मैच में आरसीबी के हर्षल पटेल ने ऐसा करिश्मा किया था.