Funny Video: Vijay Shankar के हाथ से फिसली गेंद, Rishabh Pant ने खेला अजीबो गरीब शॉट
Advertisement
trendingNow1890253

Funny Video: Vijay Shankar के हाथ से फिसली गेंद, Rishabh Pant ने खेला अजीबो गरीब शॉट

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के गेंदबाज विजय शंकर (Vijay Shankar) ने जब 13वें ओवर के 5वीं गेंद फेंकने की कोशिश कर रहे थे, तो बॉल उनके हाथों से फिसल गई. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस बॉल को जोरदार तरीके से हिट किया.

विजय शंकर और ऋषभ पंत (फोटो-BCCI/IPL)

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 20वें मुकाबले में कुछ फनी मोमेंट देखने को मिले. इनमें से एक था विजय शंकर (Vijay Shankar) की गेंदबाजी पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का रिस्पॉन्स, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

  1. विजय शंकर के हाथ से छूट गई गेंद
  2. अंपायर ने किया नो बॉल का इशारा
  3. पंत ने सिर के ऊपर से गेंद को किया हिट

विजय शंकर के हाथ से फिसली गेंद

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के गेंदबाज विजय शंकर (Vijay Shankar) ने जब 13वें ओवर के 5वीं गेंद फेंकने की कोशिश कर रहे थे, तो बॉल उनके हाथों से फिसल गई. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सिर के ऊपर आती गेंद पर अजीबो गरीब शॉट खेला और लेग साइड की तरफ हिट किया. पंत ने दोड़कर सिंगल पूरा किया. अंपायर ने चर्चा के बाद इसे नो बॉल करार दिया और दिल्ली के खाते में 2 रन जुड़ गए.

 

 

यह भी पढ़ें- IPL 2021: 'सर जडेजा' को CSK फैंस ने किया सलाम, ट्विटर पर कहा-'क्यों, हिला डाला न?'

 

ऋषभ पंत ने बनाए 37 रन

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से खेलते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 37 गेंदों में 137.03 की स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 सिक्स लगाए. वहीं विजय शंकर (Vijay Shankar) ने 3 ओवर में 6.33 की इकॉनमी रेट से 19 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ.

 

 

Trending news