IPL 10: अमला के शतक पर भारी पड़ी बटलर की पारी, मुंबई 8 विकेट से जीता
आईपीएल 10 में आज यहां 22वां मैच खेला गया. यह मैच दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुआ. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी की फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने हाशिम अमला के नाबाद शतक की बदौलत चार विकेट पर 197 रन बनाए. लेकिन इस मजबूत लक्ष्य (198 रन) को मुंबई इंडियंस ने आसानी से दो खोकर प्राप्त कर लिया. मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया था. किंग्स इलेवन ने हालांकि चार बदलाव किए थे. उसने शॉन मार्श, मार्कस स्टोनिस, गुरकीरत सिंह और स्वप्निल सिंह को अंतिम एकादश में रखा. मनन वोहरा अस्वस्थ होने के कारण इस मैच में नहीं खेले. डेविड मिलर और इयोन मोर्गन को अंतिम एकादश में नहीं रखा गया.
इंदौर: आईपीएल 10 में आज यहां 22वां मैच खेला गया. यह मैच दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुआ. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी की फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने हाशिम अमला के नाबाद शतक की बदौलत चार विकेट पर 197 रन बनाए. लेकिन इस मजबूत लक्ष्य (198 रन) को मुंबई इंडियंस ने आसानी से दो खोकर प्राप्त कर लिया. मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया था. किंग्स इलेवन ने हालांकि चार बदलाव किए थे. उसने शॉन मार्श, मार्कस स्टोनिस, गुरकीरत सिंह और स्वप्निल सिंह को अंतिम एकादश में रखा. मनन वोहरा अस्वस्थ होने के कारण इस मैच में नहीं खेले. डेविड मिलर और इयोन मोर्गन को अंतिम एकादश में नहीं रखा था.
हाशिम अमला का बेमिसाल शतक जोस बटलर और नितीश राणा की तूफानी पारियों के आगे फीका पड़ गया जिससे मुंबई इंडियन्स ने आज यहां किंग्स इलेवन पंजाब का बड़ा लक्ष्य बखूबी हासिल करके 27 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज करके आईपीएल दस में अपना विजय अभियान जारी रखा. अमला ने 60 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए. कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 40 रन की तूफानी पारी खेली जबकि शॉन मार्श ने 26 रन का योगदान दिया. इससे किंग्स इलेवन ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 198 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई पहले ओवर से ही हावी हो गया. बटलर (37 गेंदों पर 77 रन) और पार्थिव पटेल (18 गेंदों पर 37 रन) ने पहले विकेट के लिए 35 गेंदों पर 81 रन जोड़े. इसके बाद बटलर ने राणा (34 गेंदों पर नाबाद 62 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 85 रन की साझेदारी की जिससे मुंबई ने बड़ा लक्ष्य केवल 15.3 ओवर में हासिल कर दिया. उसने दो विकेट पर 199 रन बनाए. बटलर ने अपनी पारी में सात चौके और पांच छक्के जबकि राणा ने सात छक्के लगाए. मुंबई की यह लगातार पांचवी जीत है जिससे उसके छह मैचों में 10 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में टॉप पर बना हुआ है. किंग्स इलेवन की छह मैचों में चौथी हार है और उसके अब भी चार अंक हैं.
होलकर क्रिकेट स्टेडियम में शुरू से लेकर आखिर तक गेंदबाजों की नहीं चली. मुंबई के गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने चार ओवर में 58 रन दिए तो किंग्स इलेवन के ईशांत शर्मा ने भी अपने कोटे के ओवरों में इतने ही रन लुटाए. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे राणा ने स्टोनिस पर छक्का जड़कर हाथ खोले और अक्षर पटेल की गेंद पर मिडविकेट पर छह रन के लिए भेजी. बटलर ने इस ओवर में पहले एक रन लेकर आईपीएल में मुंबई की तरफ से 20वीं पारी में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया और फिर डीप स्क्वायर लेग पर खूबसूरत छक्का जड़ा. दस ओवर के बाद मुंबई का स्कोर एक विकेट पर 123 रन था. इसके बाद भी कहानी में कोई बदलाव नहीं आया और राणा ने स्वप्निल सिंह पर लगातार दो छक्के लगाकर मैक्सवेल के सारे अस्त्रों को कुंद कर दिया. उधर बटलर ने 13वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर संदीप की लय पूरी तरह से बिगाड़ कर रख दी. इससे बटलर ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया. उनकी पारी का अंत आखिर में मोहित ने धीमी गेंद पर किया लेकिन मैक्सवेल ने भी मिडऑफ पर अच्छा कैच लिया. राणा ने ईशांत पर थर्ड मैन क्षेत्र में छक्का जड़कर वर्तमान आईपीएल में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. हार्दिक पंड्या (नाबाद 15) ने भी ईशांत पर एक छक्का और दो चौके लगाकर किंग्स इलेवन के धु्र्रे उड़ाने में अपना योगदान दिया. राणा ने मोहित पर विजयी छक्का जमाया जिससे मुंबई ने अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया.
इससे पहले किंग्स इलेवन की पारी सलामी बल्लेबाज अमला के इर्द गिर्द घूमती रही. उन्होंने अपने कट, ड्राइव, फ्लिक और पैडल स्वीप के अलावा लंबे शॉट लगाने का कौशल दिखाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. अमला ने शुरू से ही मलिंगा को अपने निशाने पर रखा और उनकी गेंदों पर 51 रन बनाए जिसमें पांच छक्के शामिल हैं. उन्होंने इस गेंदबाज के पारी के आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर अपने टी20 करियर का पहला शतक पूरा किया. मनन वोहरा के अस्वस्थ होने के कारण मार्श ने अमला के साथ पारी की शुरुआत की जिन्होंने पावरप्ले के आखिरी ओवर में शॉर्ट मिडविकेट पर सीधा कैच थमाने से कुछ कुछ दर्शनीय शॉट लगाए. उनके आउट होने के बाद बीच में चार ओवर तक गेंद सीमा रेखा तक नहीं गई. अमला ने कृणाल पंड्या की गेंद लॉन्ग ऑन पर छह रन के लिए भेजकर चुप्पी तोड़ी लेकिन नए बल्लेबाज ऋद्धमान साहा (11) किसी समय सहज नहीं दिखे और इस ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड हो गए.
मैक्सवेल ने मैकलेनगन के एक ओवर में तीन छक्के और दो चौके लगाए इस ओवर में 28 रन बने जबकि अमला ने अगले ओवर में 22 रन बटोरे. इस तरह से किंग्स इलेवन ने दो ओवरों में ही 50 रन जुटाए. इसके बाद हालांकि अगले दो ओवरों में केवल दस रन बने और दो विकेट निकले. बुमरा ने धीमी गेंद पर मैक्सवेल को बोल्ड कर दिया. मैकलेनगन के अगले ओवर में नए बल्लेबाज मार्कस स्टोनिस भी आते ही गेंद हवा में लहराकर पवेलियन लौट गए लेकिन अमला ने आखिर तक उनकी कमी नहीं खलने दी. अक्षर पटेल चार रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई के लिए मिशेल मैकलेनगन ने 46 रन देकर दो विकेट लिए.
लाइव अपडेट- मुंबई इंडियन 8 विकेट से जीता.
- 15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर दो विकेट खोकर 191 रन.
- 13.3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर दो विकेट खोकर 167 रन. नीतीश राणा और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं.
- 7.5 ओवर में एक विकेट पर मुंबई के 100 रन पुरे हुए. राना और बटलर क्रीज पर हैं. पार्थिव पटेल 37 रन बनाकर आउट हुए.
- मुंबई की पारी जारी. पांच ओवर के बाद मुंबई का स्कोर बिना विकेट खोए 68 रन है. पार्थिव पटेल और जॉस बटलर क्रीज पर हैं.
- पंजाब ने 20 ओवर में चार विकेट पर 198 रन बनाए.
- हाशिम अमला ने 60 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए.
- हाशिम अमला ने 58 गेंदों में शतक ठोका. मलिंगा की गेंद पर छक्का मार कर शतक पूरा किया.
- 166 रन पर पंजाब का चौथा विकेट गिरा. स्टोइनिस तीन गेंदों में एक रन बनाकर आउट. उसके बाद अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आए.
- 163 रन पर पंजाब का तीसरा विकेट गिरा. मैक्सवेल 18 गेंदों में तीन छक्के और चार चौके की मदद से 40 रन बनाकर आउट, बुमराह ने बोल्ड किया.
- 15.3 ओवर में पंजाब ने दो विकेट पर 153 रन बनाए.
- 13 ओवर में पंजाब के 100 रन पूरे हुए.
- अमला के अर्धशतक पूरे
- 80 रन पर पंजाब का दूसरा विकेट गिरा. साहा 15 गेंदों में 11 रन बना कर आउट. साहा की जगह मैक्सवेल बल्लेबाजी करने आए.
- 10 ओवर में पंजाब ने एक विकेट खोकर 69 रन बनाया. अमला और साहा क्रीज पर डटे हैं.
- पंजाब का पहला विकेट 46 रन के स्कोर पर गिरा, शॉन मार्श 21 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट. उसके बाद ऋद्धिमान साहा बल्लेबाजी करने आए.
- हाशिम अमला और शॉन मार्श ने पंजाब की पारी की शुरुआत की. पांच ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट खोए 39 रन है.
- ये हैं दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन
टीमें इस प्रकार हैं:
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, टिम साउदी, कीरोन पोलार्ड, जोस बटलर, अंबाती रायुडू, मिशेल मैक्लीनागन, नीतिश राणा, जसप्रीत बुमरा, हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या, हरभजन सिंह, मिशेल जॉनसन, लैंडल सिमंस, विनय कुमार, सौरभ तिवारी, कर्ण शर्मा, के गौथाम, सिद्धेश लाड, निकोलस पूरन, श्रेयस गोपाल, जितेश शर्मा, दीपक पूनिया, जगदीशा शुचित, कुलवंत के.
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिम अमला, शान मार्श, अरमान जाफर, मार्टिन गुप्टिल, ईयोन मोर्गन, रिंकू सिंह, संदीप शर्मा, अरमान जाफर, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह, टी नटराजन, मैट हेनरी, वरुण आरोन, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत मान, राहुल तेवातिया, डेरेन सैमी, ऋधिमान साहा, निखिल नाईक, ईशांत शर्मा.