अबुधाबी: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को उम्मीद है कि उनकी टीम आईपीएल 2020 (IPL 2020) में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में कामयाब रहेगी. राजस्थान रॉयल्स (RR) से शुक्रवार को 7 विकेट से मिली हार ने पंजाब के समीकरण बिगाड़ दिए हैं. पंजाब फिलहाल चौथे स्थान पर है लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल्स के भी समान अंक हैं. पंजाब को रविवार को आखिरी मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से खेलना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा ने बेटे अगस्त्य के साथ शेयर की बेहद क्यूट तस्वीर


राहुल ने रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हम जीत के साथ अंक करके चौथे स्थान पर बने रहने की कोशिश करेंगे.’ उन्होंने कहा कि रॉयल्स के खिलाफ मैच में ओस की भूमिका अहम रही और उनके गेंदबाजों को गीली गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने कहा,‘हमने मैच से पहले इस पर बात की थी. ये हमारे लिए अहम मैच था. मैं टॉस जीतता तो पहले गेंदबाजी का फैसला लेता क्योंकि बाद में ओस पड़ रही थी.’



राहुल ने क्रिस गेल की तारीफ करते हुए कहा कि वह ड्रेसिंग रूम का माहौल सकारात्मक बनाए रखते हैं. उन्होंने कहा, ‘गेल ड्रेसिंग रूम के अहम सदस्य हैं. लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण नहीं बल्कि वैसे भी वह काफी प्रेरणादायक हैं. वो माहौल सकारात्मक बनाए रखते हैं और उनकी बल्लेबाजी मजेदार होती है. कोई नहीं कह सकता कि वह 41 वर्ष के हैं. लगता है कि पहली बार आईपीएल में उतरे हैं.’
(इनपुट-भाषा)