यूनिवर्स बॉस (Universe Boss) के नाम से मशहूर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ जीत दिला दी. अपने उन्होंने अपनी फिटनेस का राज बताया है.
Trending Photos
चेन्नई: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कहा है कि वो वो काफी फिट महसूस कर रहे हैं यही वजह है कि वो आईपीएल 2021 (IPL 2021) तेजी से सिंगल ले पा रहे हैं.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और क्रिस गेल (Chris Gayle) के बीच 79 रन की साझेदारी हुई. राहुल ने 60 और गेल ने 43 रन का योगदान दिया और इसके बदौलत पंजाब को 9 विकेट से जीत हासिल हुई.
यह भी पढ़ें- बाबर आजम को आउट करने की खुशी, इस गेंदबाज ने जूते से किया 'फोन कॉल'
आईपीएल की वेबसाइट पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के साथ बातचीत के दौरान क्रिस गेल ने कहा, 'मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, हम इस जीत को हर हाल में हासिल करना चाहते थे. मौजूदा चैंपियन के खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल होता है. उन्होंने 4 मैच खेले हैं, ये जीत टीम और यूनिवर्स बॉस के लिए बेहतरीन है.'
अपनी फिटने को लेकर गेल ने कहा, 'विकेट के बीच दौड़ते हुए मैं अच्छा दिख रहा था, मैं फिट अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं, मैं अपने शरीर पर ध्यान दे रहा हूं. मैं काफी मसाज करा रहा हूं ताकि मैं फ्री होकर भाग सकूं. चेन्नई की उमस भी ऐसी है जिसे शरीर में खून का संचार तेजी से होता है, यही वजह है कि मैं अपने गेम के टॉप पर हूं'
The Big interview with the Universe Boss
Of a bromance not known before, presenting a fun interview from a fun combo - @arshdeepsinghh & @henrygayle - By @28anand #VIVOIPL #PBKSvMI @PunjabKingsIPL
Watch the fun unfold https://t.co/RT84sYNlhL pic.twitter.com/5yvDr7tOEO
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2021
गेल ने आगे कहा, 'कप्तान केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेली, हम हमेशा करते हैं कि इस विकेट पर बल्लेबाजों को सेट होना चाहिए. हमने बल्लेबाजों के नजरिये से शानदार काम किया. मयंक और कप्तान ने मिलकर प्लेटफॉर्म तैयार किया जिससे काम थोड़ा आसान हो गया. विकेट बैटिंग के लिए आसान नहीं था.'