दुबई: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने कहा है कि टीम के लिए सबसे बड़ी दिक्कत है टीम खेल के बड़े पलों को हासिल नहीं कर पा रही है और फील्डिंग अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है. कुछ कैच छोड़ना और दूसरे बल्लेबाजों का कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का साथ नहीं देना राजस्थान की सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मिली हार का कारण रहा. मॉरिस ने कहा, 'फिलहाल हम बड़े पलों में प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं जब बड़े पल आते हैं, गेंदबाजी या बल्लेबाजी में, मुझे नहीं लगता कि हम उन्हें जीत रहे हैं. हमारे पहले मैच में एक बहुत बड़ा पल था जिसे हमने जीता, इसके अलावा हमने कभी भी अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेला.'


फील्डिंग में सुधार की जरूरत: मॉरिस


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने कहा, 'संजू सैमसन (Sanju Samson) ने काफी मुश्किल पिच पर अच्छी पारी खेली लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. फील्डिंग में सुधार लाने की जरूरत है. बदकिस्मती से हमने कुछ एक्ट्रा रन दिए और अहम कैच छोड़े. हमें अगले मैच से पहले इसमें सुधार करना होगा.'


यह भी पढ़ें- विराट कोहली के बड़े 'दुश्मन' ने ली रिटारमेंट, तो टूट गया इस दिग्गज का दिल


प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर RR


क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने कहा, 'मेरा बयान हमेशा कहता है कि सूरज कल आएगा और हम आगे बढ़ेंगे, और यह हमारे लिए मुश्किलों भरा वक्त है.अब हमें खेल के बड़े क्षणों में बेहतर करना होगा.'= राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम के 10 मैचों में आठ अंक हैं और वह तालिका में छठे नंबर पर है.