इंग्लैंड (England) के स्पिन गेंदबाज मोईन अली (Moeen Ali) ने टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को कई बार पवेलियन का रास्ता दिखाया, लेकिन अब मोईन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
Trending Photos
लंदन: इंग्लैंड (England) के टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) ने कहा है कि मोइन अली (Moeen Ali) का टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेना टीम के लिए अलग-अलग वजहों से बड़ा नुकसान है. मोइन ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. साल 2014 में टेस्ट डेब्यू करने वाले मोइन ने इंग्लिश क्रिकेट टीम के तरफ से खेलते हुए 64 टेस्ट मैचों में 2914 रन बनाए हैं. रूट ने कहा, 'मोइन का करियर अपने आप में दिखाता है कि उन्होंने क्या हासिल किया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा किया है. वह साथ खेलने वाले महान लोगों में से एक रहे हैं. मुझे उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने में बहुत मजा आया और हमारे पास मैदान पर और मैदान के बाहर बहुत सारी अद्भुत यादें हैं.'
जो रूट (Joe Root) ने कहा, 'जब मैं कप्तान के पद से हटूंगा तो कई चीजें हैं जिन पर मैं पीछे मुड़कर देखूंगा. एक बात मैं कहूंगा कि मोइन ने शानदार खेल खेला है. आप देखें कि उन्होंने कितने मैचों को प्रभावित किया है. टेस्ट मैच फॉर्मेट में मैदान पर उनके पास जितने खास पल हैं, वो असाधारण है. मुझे निश्चित रूप से बहुत सी आश्चर्यजनक चीजें याद होंगी जो उन्होंने हासिल की हैं. बेशक, कई बार हम चीजों को थोड़ा अलग तरीके से कर सकते थे.'
जो रूट (Joe Root) ने कहा, 'मैंने पिछले हफ्ते उनसे बात की थी और उनके बात करने से तरीके से लग रहा था कि ऐसा कुछ हो सकता है. लेकिन उनका संन्यास लेना अलग-अलग से टीम के लिए बड़ा झटका है. लेकिन मैं उनके बाकी करियर के लिए शुभकामनाएं देता हूं. उम्मीद करता हूं कि अभी भी काफी क्रिकेट बचा है जो उनके साथ मैं वनडे में खेल सकता हूं.'
यह भी पढ़ें- IPL 2021: हैदराबाद टीम के लिए पिक्चर अभी बाकी है, ऐसे मिलेगी प्लेऑफ में एंट्री
गौरतलब है कि इंग्लैंड (England) के स्पिनर मोईन अली (Moeen Ali) ने टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 बार आउट किया है. ये राइवलरी साल 2014 से चली आ रही है. इस स्पिन गेंदबाज के तौर पर ये मोईन की ये बड़ी कामयाबी मानी जाती है.
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें