इस मैच में सुरेश रैना (Suresh Raina) बदकिस्मती का शिकार हो गए. जब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सिंगल लेने के बाद दूसरा रन लेने की कोशिश की जिसका खामियाजा रैना को भुगतना पड़ा.
Trending Photos
नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा मुकाबला बेहद शानदार रहा. इस मैच में सुरेश रैना (Suresh Raina) का जलवा देखने मिला. उन्होंने फिफ्टी लगाकर अपने फैंस का दिल जीत लिया.
सुरेश रैना (Suresh Raina) निजी कारणों से पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे. लेकिन इतने दिनों की वापसी के बावजूद उन्होंने इस साल के पहले आईपीएल (IPL) मैच में शानदार फिफ्टी लगाई और चेन्नई को मजबूती दी. उन्होंने 36 गेंदों में शानदार 54 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जड़े, लेकिन उनकी शानदार पारी का दुखद अंत हो गया.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 CSK vs DC: MS Dhoni को Avesh Khan ने किया Duck Out, तो ट्विटर पर फूटा फैंस का गुस्सा
इस मैच में सुरेश रैना (Suresh Raina) बदकिस्मती का शिकार हो गए. जब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सिंगल लेने के बाद दूसरा रन लेने की कोशिश की, लेकिन क्रिस वोक्स (Chris Woakes) के हाथों में गेंद देखकर वापस लौट गए. तब तक रैना अपनी क्रीज से काफी आगे निकल आए थे. विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बिना मौका गंवाए रैना को रन आउट कर दिया.
Powered by Embed YouTube Video