नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 12वें मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. इसको लेकर फैंस ने अपने रिएक्शंस दिए हैं.


चेतन ने किया धोनी का शिकार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ से खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) 17 गेंदों में 2 चौके की मदद से महज 18 रन ही बना सके. युवा गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर माही को जोस बटलर (Jos Buttler) के हाथों कैच आउट करा दिया.


 




DC के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे धोनी


गौरतलब है कि 10 अप्रैल को एमएस धोनी (MS Dhoni) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. हर किसी को उम्मीद थी कि वो बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन आवेश खान (Avesh Khan) ने उन्हें बोल्ड कर दिया. माही बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए.
 


यह भी देखें- VIDEO: डेविड वॉर्नर ने जीता दिल, SRH के खिलाड़ियों के साथ रखा रमजान का रोजा


 


ट्विटर पर ट्रोल हुए धोनी


चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के इस प्रदर्शन को लेकर क्रिकेट फैंस काफी निराश हैं. ज्यादातर लोग उन्हें ट्विटर पर ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने माही को सपोर्ट किया है.