IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार 5वीं जीत, हैदराबाद को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त
Advertisement
trendingNow1891685

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार 5वीं जीत, हैदराबाद को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त

IPL 2021 CSK VS SRH: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से चटाई धूल. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की ये लगातार 5वीं जीत है.

IPL 2021 CSK VS SRH LIVE Score Updates

नई दिल्ली: आईपीएल के 23वें मुकाबले में अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 171 रन बना लिए हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर ही टारगेट हासिल कर लिया.

  1. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  2. चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से चटाई धूल
  3. इस सीजन में चेन्नई की ये लगातार 5वीं जीत है

चेन्नई की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ फिर से टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. हैदराबाद की छह मैचों में यह पांचवीं हार है और टीम दो अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है.

बेकार गई हैदराबाद की कोशिश

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने तीन विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया. हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 22 रन के स्कोर पर ही जॉनी बेयरस्टो (7) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद हालांकि कप्तान वार्नर (57) और पांडे (61) ने दूसरे विकेट के लिए 87 गेंदों पर 106 रनों की शतकीय साझेदारी करके हैदराबाद को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. वार्नर ने 55 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए. वहीं पांडे ने 46 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया.

वॉर्नर और पांडे के आउट होने के बाद केन विलियमसन और केदार जाधव ने मात्र 13 गेंदों पर ही 37 रनों की अविजित साझेदारी करके हैदराबाद को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया. विलियमसन ने 10 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की बदौलत नाबाद 26 और जाधव ने चार गेंदों पर एक चौका और एक छक्के के सहारे नाबाद 12 रन बनाए. हैदराबाद ने अंतिम पांच ओवरों में 58 रन जोड़े और दो विकेट गंवाए. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लुंगी एनगिडी ने दो और सैम करन ने एक विकेट लिया.

चेन्नई की लगातार 5वीं जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 12 चौकों की बदौलत सर्वाधिक 75 रन बनाए. उनके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने 38 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के के सहारे 56 रन और मोईन अली ने 15 रन बनाए. सुरेश रैना ने नाबाद 17 रन बनाए.
हैदराबाद के लिए राशिद खान ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए.

टीमें इस प्रकार हैं-

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़,फाफ डु प्लेसिस, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर,लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान),  केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टॉ, मनीष पांडे, विजय शंकर, केदार जाधव, राशिद खान,जगदीश सुचित, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल.

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, आर साई किशोर, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत.

सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम: डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टॉ, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान.

Trending news