Delhi Capitals के कोच Ricky Ponting ने मानी गलती, Ravichandran Ashwin से नहीं कराया 4 ओवर
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ बेहद किफायती गेंदबाजी की लेकिन उन्हें 4 ओवर का कोटा पूरा करने नहीं दिया गया.
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कोच रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) इस बात का अफसोस है कि बेहतरीन बल्लेबाजी करने के बावजूद उनकी टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को 4 ओवर का कोटा पूरा करने को नहीं मिला.
RR के खिलाफ किफायती रहे अश्विन
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 3 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 4.66 की इकॉनमी रेट से महज 14 रन लुटाए. भले ही अश्विन को एक भी विकेट नहीं मिला लेकिन वो बेहद किफायती साबित हुए
यह भी पढ़ें- VIDEO: ऋषभ पंत ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, जोस बटलर भी रह गए हैरान
कोच रिकी पोंटिंग ने मानी गलती
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को 4 ओवर न दिए जाने पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कोच रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) को गलती का अहसास हुआ. उन्होंने कहा, हमलोग इस बारे बात करेंगे जब पूरी टीम एकसाथ जमा होगी. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और एक बाउंड्री ने लुटाई. पहले मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था, पिछले कुछ दिनों में उन्होंने काफी मेहनत की है. उन्होंने खुद को एडजस्ट किया है ताकि चीजें सही हो सकें. औऱ ये (अश्विन को 4 ओवर न देना) हमारी तरफ से एक गलती थी. इसके बारे में हमलोग टीम में बात करेंगे.
VIDEO: रिकी पोंटिंग का पूरा बयान सुनने के लिए यहां क्लिक करें
पहले मैच में महंगे साबित हुए थे अश्विन
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ 10 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने उस मैच में 4 ओवर में 11.75 की इकॉनमी रेट से 47 रन लुटाए और 1 विकेट हासिल किए.