IPL 2021: '2 मई, CSK गई', Points Table में MS Dhoni की टीम को Delhi Capitals ने पटखनी
Advertisement
trendingNow1894157

IPL 2021: '2 मई, CSK गई', Points Table में MS Dhoni की टीम को Delhi Capitals ने पटखनी

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने धमाल मचा दिया. इस टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को पछाड़ते हुए प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में टॉप में जगह बना ली. 

(फोटो-BCCI/IPL)

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) टूर्नामेंट में 2 मई के दिन 2 मुकाबले खेले गए. पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने  सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 55 से मात दी. वहीं दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 7 विकेट से हराया.

  1. दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर 
  2. दूसरे नंबर पर चेन्नई टीम
  3. धवन को मिला पर्पल कैप

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली

आईपीएल 2021 (IPL 2021) प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को पछाड़ते हुए टॉप स्थान हासिल किया. दिल्ली के अब 12 अंक हो चुके हैं, वही चेन्नई 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई. तीसरे नंबर पर आरसीबी, चौथे पर मुंबई इंडियंस, 5वें पर राजस्थान रॉयल्स, छठे पर पंजाब किंग्स, 7वें पर कोलकाता नाइटराइडर्स और आखिरी स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है.

 

 

पर्पल कैप पर फिर धवन का कब्जा

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 8 मैचों में 380 रन बनाकर ऑरेंज कप (Orange Cap) के दोबारा हकदार बन गए हैं, उनका औसत 54.28 और स्ट्राइक रेट 134.27 का है. धवन पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल को पछाड़ते हुए फिर टॉप पर पहुंच गए. वहीं आरसीबी के युवा गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने 7 मैचों में 15.11 की औसत और 9.17 की इकॉनमी रेट से कुल 17 विकेट लिए और पर्पल कैप (Purple Cap) हासिल किया.

 

Trending news