अबू धाबी: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने रविवार को कहा कि उनकी आर्मी आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में खतरनाक कॉम्पिटीटर साबित होगी क्योंकि उनके पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है.


पहले फेज में फिसड्डी रही KKR


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 बार की आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का पहला फेज काफी खराब रहा जिसमें टीम ने 7 में से 5 मैच गंवा दिए और टीम प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है. कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को लगता है कि अब टीम की किस्मत उनके ही हाथ में है.


यह भी पढ़ें- भारत के इस प्लेयर से थर-थर कांप रहा है पाकिस्तान! टी-20 वर्ल्ड कप में साबित होंगे 'डेंजर मैन'


 


'पीछे देखने की जरूरत नहीं'


आरसीबी (RCB) के खिलाफ होने वाले मैच से पूर्व संध्या पर वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा, ‘हमें इसे बस एक ही तरीके से देखने की जरूरत है कि यहां से अब हर चीज हमारे कंट्रोल में है, पीछे देखने की जरूरत नहीं है.’



'KKR बेहद खतरनाक'


इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा, ‘हमें नतीजे हासिल करने के लिए एक तरीका ढूंढने की जरूरत है. टीम में हर फैंस जानते हैं कि इससे मैचों को देखना बहुत ही रोमांचक हो सकता है क्योंकि इससे हम बहुत खतरनाक टीम बन जाएंगे क्योंकि हमारे पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है.’


'KKR के लिए अच्छा ब्रेक'


इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने साथ ही उम्मीद जतायी कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए यह ब्रेक अच्छा साबित होगा क्योंकि टीम टूर्नामेंट के पहले फेज के दौरान जूझ रही थी.
 




'हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे'


इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि हम वापस आईपीएल खेल रहे हैं. टूर्नामेंट की शुरूआत में हम जिस स्थिति में थे और जिस तरह से नतीजे हमारे हक में नहीं जा रहे थे, उसे देखते हुए उम्मीद करते हैं कि इस ब्रेक से हमें मदद मिलेगी.’


'KKR में है कॉन्फिडेंस'


इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा, ‘अबू धाबी (Abu Dhabi) में हम निश्चित रूप से एकजुट हुए हैं और खिलाड़ी अच्छा करने के लिए भूखे हैं और चीजें सही करने के लिये फिट और आत्मविश्वास से भरे हैं.’
 




पैट कमिंस हुए बाहर


कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी को आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस की जगह टीम में शामिल किया है. कमिंस ने दूसरे चरण में नहीं खेलने का फैसला किया है.


टिम साउदी को मिली जगह


इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा, ‘टिम साउदी अच्छा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है और वह लंबे समय से खेल रहा है, उसे काफी अनुभव है और वह आईपीएल में भी खेल चुका है. उम्मीद करते हैं कि वह टीम के लिए योगदान करेगा.’


 



पिछला सीजन रहा खराब


कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम पिछले सीजन में खराब नेट रन रेट के कारण प्ले-ऑफ स्थान से चूक गयी थी लेकिन कप्तान को लगता है कि उनकी टीम को संयुक्त अरब अमीरात के हालात रास आएंगे.


यूएई आया पसंद


इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा, ‘हम पिछली बार प्ले-ऑफ के लिये क्वालीफाई करने से चूक गए थे, मुझे लगता है कि हम यहां अबू धाबी में घरेलू मैदान जैसा ही महसूस कर रहे हैं. यहां की परिस्थितियां हमें रास आती हैं और यहां हमारे प्रशंसक भी होंगे.’