IPL 2021 MI vs CSK: पोलार्ड ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर मुंबई को जिता दिया. आखिरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिस पर विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने मुंबई इंडियंस की खेल भावना पर सवाल उठाए है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस ने आखिरी गेंद पर 219 रनों के लक्ष्य को हासिल किया. पोलार्ड ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर मुंबई को जिता दिया. आखिरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिस पर विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है.
धवल कुलकर्णी ने की बेईमानी
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने मुंबई इंडियंस की खेल भावना पर सवाल उठाए है. मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. पहली पांच गेंदों पर 14 रन बने और आखिरी गेंद पर जीत के लिए मुंबई इंडियंस को 2 रनों की जरूरत थी, लेकिन चेन्नई के गेंदबाज लुंगी एनगिडी के गेंद डालने से पहले ही नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े धवल कुलकर्णी क्रीज से काफी यार्ड आगे निकल गए.
पोलार्ड ने जब शॉट खेला, तो कुलकर्णी ने आसानी से दो रन पूरे कर लिए और मुंबई को जीत मिल गई. ब्रैड हॉग ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पिछली रात आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रनों की जरूरत थी और नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े खिलाड़ी ने इसका फायदा उठाया. क्या यह खेल भावना है?'
Sorry again for my harp. Last night last ball 2 runs needed and the non striker again taking advantage. Is this in the spirit of the game. #IPL2020 #MIvsCSK pic.twitter.com/HDEwqfSclg
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) May 2, 2021
पोलार्ड ने मुंबई को दिलाई जीत
आपको बता दें कि कीरोन पोलार्ड की 34 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने शनिवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में एक समय असंभव जैसे दिखने वाले टारगेट को चेज करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली. मैन ऑफ मैच पोलार्ड कमाल दिखाया और मुंबई ने छह विकेट गंवाकर आखिरी गेंद पर 219 रनों के लक्ष्य को हासिल किया. पोलार्ड ने अपनी पारी में आठ गगनचुंबी छक्कों के अलावा छह चौके भी लगाए.
मुंबई की सात मैचों में चौथी जीत
पोलार्ड ने मौजूदा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक महज 17 गेंद में पूरा करने के अलावा क्रुणाल पंड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 41 गेंद में 89 रन की अहम साझेदारी की. मुंबई की सात मैचों में यह चौथी जीत है और टीम प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. चेन्नई को सात मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी है और टीम प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ अभी भी टॉप पर कायम है.
VIDEO