नई दिल्ली: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 21वें मुकाबले में कुछ बेहतरीन फील्डिंग का नजारा देखने को मिला. पंजाब की फील्डर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने सुनील नरेन (Sunil Narine) का ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.


सुनील नरेन हुए फ्लॉप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के ओपनर नीतीश राणा (Nitish Rana) के शून्य पर आउट होने के बाद सुनील नरेन (Sunil Narine) तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने मैदान पर आए थे. किसी को क्या पता था कि वो राणा का ही परफॉरमेंस दोहराने वाले हैं.


 


यह भी पढ़ें- केएल राहुल फिर हुए फ्लॉप-फैंस बोले- 'इसको पानी पिलाने के लिए रखो'


 


रवि बिश्नोई ने पकड़ा शानदार कैच


कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की पारी के दौरान जब अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने  तीसरे ओवर की आखिरी गेंद फेंकी तो सुनील नरेन (Sunil Narine) ने इसपर जोरदार शॉट लगाया. तभी डीप मिड विकेट तक दौड़ते हुए फील्डर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने शानदार कैच पकड़ा और मैदान पर गिर गए. 


 



 


VIDEO: रवि बिश्नोई का हैरतअंगेज कैद देखने के लिए यहां क्लिक करें


 



बिश्नोई को मिला शानदार फील्डिंग का ईनाम


रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के शानदार कैच की वजह से सुनील नरेन (Sunil Narine) बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए. बिश्नोई को इस शानदार फील्डिंग के लिए 'परफेक्ट कैच ऑफ द मैच' (Perfect Catch of the Match) का ईनाम दिया गया.