नई दिल्ली: दो बार की आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम इस सीजन में अब तक बुरी तरह फ्लॉप रही है. इस टीम ने आीपीएल 2021 (IPL 2021) में अब तक 7 में से कुल 2 मैच में जीत हासिल की है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अब केकेआर पर बुरी तरह भड़के हैं और उन्होंने कई बातें भी कह दी हैं. 


'केकेआर की बल्लेबाजी बोरिंग'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सहवाग (Virender Sehwag) इस साल अब तक केकेआर (KKR) की बल्लेबाजी से बुरी तरह से नाखुश नजर आए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी मैच में हार झेलने के बाद केकेआर के बारे में बात करते हुए सहवाग ने कहा कि समझ नहीं आता कि केकेआर अपनी बल्लेबाजी में अब तक बदलाव क्यों नहीं कर रहा है. उन्होंने क्रिकबज से कहा, 'जब भी मैं लैपटॉप, मोबाइल या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई फिल्म देखता हूं, तो बोरिंग सीन आने पर उसे फॉरवर्ड कर देता हूं. इस आईपीएल में केकेआर आगे जब भी खेलती हुई दिखेगी तो मेरे लिए वो मैच बोरिंग होगा और मैं उनके सभी मैचों को फॉरवर्ड ही कर दूंगा.'


 बल्लेबाजी में करने होंगे बदलाव 


सहवाग (Virender Sehwag) का मानना है कि केकेआर (KKR) हर मैच में एक जैसी ही गलती बार-बार दोहरा रहा है और उन्हें अपने बल्लेबाजी यूनिट में कुछ बदलाव करने की जरूरत है. सहवाग ने कहा कि केकेआर की टीम मैनेजमेंट को अपने बल्लेबाजी में कुछ बदलाव करने होंगे तभी जाकर कहीं नतीजे ठीक हो पाएंगे. सहवाग का कहना है कि आंद्रे रसेल को इयोन मॉर्गन और सुनील नरेन से पहले बल्लेबाजी के लिए आना होगा. इससे वो टीम के लिए तेजी से रन बना पाएंगे. सहवाग ने आगे कहा, 'मैं केकेआर के बैटिंग ऑर्डर से खुश नहीं हूं क्योंकि वो नीतीश राणा से अभी भी ओपनिंग करा रहे हैं और टीम को वैसी शुरुआत नहीं मिल रही है जैसी मिलनी चाहिए.'


दो बार की विजेता है केकेआर 


केकेआर (KKR) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में 2 बार आईपीएल का खिताब जीता है. गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को पहले 2012 और फिर 2014 में इस बड़ी लीग की ट्रॉफी दिलाई है. हालांकि 2014 के बाद से केकेआर ने अब तक आईपीएल में कोई बड़ा कारनामा नहीं किया है.