नई दिल्ली: IPL 2022 बहुत ही धमाकेदार अंदाज में खेला जा रहा है. रोज ही फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. आईपीएल एक ऐसी लीग है, जहां खेलकर बहुत सारे क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है. आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है. कमाल राशिद खान (KRK) बॉलीवुड फिल्मों पर अपने रिव्यू को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने बॉलीवुड पर नहीं क्रिकेटर्स पर निशाना साधा है. उन्होंने ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. 


कमाल खान ने की ये भविष्यवाणी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉलीवुड के अभिनेता कमाल राशिद खान (KRK) ने आईपीएल 2022 के लिए बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है, 'दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 का खिताब नहीं जीत सकती है, क्योंकि ऋषभ पंत बहुत ड्रामा करते हैं. वह बिल्कुल विराट कोहली की तरह ही हैं. कोहली हमेशा ड्रामा करते हैं और कभी ट्रॉफी नहीं जीतते हैं. ऋषभ पंत भी यही करते हैं. स्पोर्ट्स में ड्रामा नहीं चलता है.'



आरसीबी ने नहीं जीता है खिताब 


आरसीबी टीम ने अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. इस बार टीम की कमान फॉफ डुप्लेसिस के हाथों में है. टीम की बल्लेबाजी मजबूत नजर आ रही है. उनके पास ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक जैसे स्टार बल्लेबाज हैं, जो इस बार उन्हें खिताब की दहलीज पर ले जा सकते हैं. आरसीबी के पास हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज मौजूद हैं, जो किसी भी पिच पर विकेट चटका सकते हैं.  


दिल्ली कैपिटल्स के पास है युवा कप्तान 


दिल्ली कैपिटल्स के पास ऋषभ पंत के रूप में युवा कप्तान है. पंत अभी सिर्फ 24 साल के ही हैं. पंत की कप्तानी में पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. वह गेंदबाजी में बहुत ही शानदार तरीके से बदलाव करते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक आईपीएल 2022 में दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें एक में हार और एक मैच में जीत मिली है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली को करीबी मुकाबले में 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.  


गुजरात के खिलाफ हारी दिल्ली टीम 


दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2022 के अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया था. जबकि दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स  के खिलाफ 7 अप्रैल को खेलना है. लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल हैं.