IPL 2022: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम IPL 2022 में 8 मैच हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. हताश मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में अचानक एक धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज की एंट्री हुई है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने एक तगड़ा दांव चला है.


प्लेऑफ से बाहर होने वाली मुंबई का तगड़ा दांव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स के विकल्प के तौर पर IPL 2022 के शेष बचे मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स से अनुबंध किया है.


मुंबई ने इस तूफानी बल्लेबाज को किया शामिल


बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स टखने की चोट के कारण IPL 2022 से बाहर हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने 17 टी20 खेले हैं और 157.14 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 506 रन बनाए हैं. इस 21 साल के खिलाड़ी ने इस दौरान तीन अर्धशतक भी लगाए हैं.


ट्रिस्टन स्टब्स की कीमत 20 लाख


आईपीएल की प्रेस रिलीज के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स 20 लाख की कीमत पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में शामिल होंगे. जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स को मुंबई ने 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा था.