नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के 43वें मुकाबले में आज संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का सामना विराट कोहली की आरसीबी से हुआ. इस मैच में आरसीबी ने 7 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच के हीरो ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने नाबाद हाफ सेंचुरी लगाई. इसी के साथ आरसीबी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के और करीब पहुंच गई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं.  


आरसीबी को 150 रनों का टारेगट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 विकेट खोकर 149 रन ही बना पाई. राजस्थान की ओर से एविन लुइस ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. वहीं यशश्वी जैसवाल ने 31 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने राजस्थान को अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन और कोई बल्लेबाज कुछ करने में नाकाम रहा. आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने 3 विकेट झटके.  


लीग टेबल में ऐसा है दोनों टीमों का हाल 


लीग टेबल की बात करें तो इस वक्त आरसीबी की टीम 10 मैचों में 6 जीत और 4 हार के बाद 12 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं राजस्थान की बात करें तो उसके 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार के बाद 8 अंक हैं और वो नीचे से दूसरे नंबर पर है. अगर राजस्थान आज का मैच हारती है तो उसके प्लेऑफ तक पहुंचने के चांस लगभग खत्म हो जाएंगे. 


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 


आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एस भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.   
 
राजस्थान: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, क्रिस मॉरिस / ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे / श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान


दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी


आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वानिंदु हसरंगा, सचिन बेबी, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिश्चियन, दुष्मंथा चमीरा, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, मोहम्मद अजहरुद्दीन, जॉर्ज गार्टन, सुयश प्रभुदेसाई, टिम डेविड, आकाश दीप


राजस्थान: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), इविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मार्कंडे, एंड्रयू टाय, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह