MI vs GT Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आधा सीजन बीत चुका है. क्रिकेट फैंस के बीच इस टूर्नामेंट के लिए हमेशा से ही बेहद उत्साह रहा है. ऐसा ही इस सीजन में रोमांच देखने को मिल रहा है और हो भी क्यों ना. एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले जो खेले जा रहे हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो भारतीय खिलाड़ी बीच मैदान पर ही एक दूसरे को थप्पड़ लगा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीच मैदान पर भिड़े खिलाड़ी!


आईपीएल 2023 के 35वें मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का सामना हुआ था. इस मैच में गुजरात ने मुंबई को 55 रनों से हरा दिया. अब इस मैच से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल और मुंबई इंडियंस के ईशान किशन आपस में हाथापाई करते नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे को थप्पड़ भी लगाते दिख रहे हैं. हालांकि, दोनों के बीच हंसी-मजाक में ऐसा हो रहा है. यह वीडियो मैच से तुरंत पहले का है. मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था.



गुजरात ने जीता था मैच 


इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मंगलवार(25 अप्रैल) को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना हुआ था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में घरेलू टीम गुजरात ने मुंबई को 55 रनों से हराकर टूर्नामेंट की पांचवीं जीत दर्ज कर ली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज 9 विकेट पर 152 रन ही बनाने में कामयाब हो सके.


गिल की शानदार बल्लेबाजी रही


गुजरात के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 207 रनों तक पहुंच पाया. हालांकि, ओपनर ऋद्धिमान साहा(4) जल्दी आउट हो गए. इसके बाद शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. गिल 56 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला अभिनव मनोहर और डेविड मिलर ने. दोनों ने एक से बढ़कर एक शॉट लगाए. हालांकि, दोनों अर्धशतक से कुछ रन पहले आउट हो गए. मनोहर ने 42 जबकि मिलर ने 46 रनों की पारी खेली. इनके अलावा राहुल तेवतिया ने नाबाद 20 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पांड्या(13) और विजय शंकर ने 19 रन बनाए.