World Cup 2023: टीम इंडिया को मिला ऋषभ पंत जैसा खूंखार बल्लेबाज, दिया मौका तो वर्ल्ड कप में मचाएगा तबाही!
Team India: भारत में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है. इसके लिए क्वालीफाई कर चुकी सभी टीमें अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह देना चाहेंगी. इस बीच टीम इंडिया को ऋषभ पंत जैसा एक खतरनाक बल्लेबाज मिलता नजर आ रहा है. जो बल्ले के साथ-साथ बेहतरीन विकेटकीपिंग भी करता है.
World Cup 2023: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज का आगामी वनडे वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल है. उनका पिछले साल दिसंबर में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद से वह डॉक्टर्स की सलाह पर रिकवरी कर रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. ऐसे में हो सकता है वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी को सेलेक्टर्स टीम में मौका देते नजर आएं.
मिल गया ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट!
टीम इंडिया को अपने ही घर में इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की कमी जरूर खलेगी, लेकिन इस बीच टीम को ऋषभ पंत जैसा घातक बल्लेबाज मिल गया है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले जितेश शर्मा इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं. वह विकेटकीपिंग के अलावा अपने बल्लेबाजी(खासकर बड़े-बड़े शॉट्स) से सभी को अपना दीवाना बना रहे हैं. उनका यही फॉर्म जारी रहा तो हो सकता है वर्ल्ड कप की टीम में मौका मिल जाए.
मुंबई के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां
बुधवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया यह मैच बल्लेबाजों के नाम रहा. चौकों छक्कों की जमकर बरसात हुई. भले ही यह मैच मुंबई इंडियंस ने अपने नाम कर लिया, लेकिन जितेश शर्मा की बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीत लिया. जितेश ने पंजाब किंग्स के लिए नाबाद 49 रन 27 गेंदों में ठोक डाले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 181.48 का रहा. उनकी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
ऐसा रहा है आईपीएल 2023 में प्रदर्शन
बात करें इस खिलाड़ी के मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन की तो, उन्होंने अब तक खेले 10 मैचों में 165.97 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 239 रन बना दिए हैं. भले ही उनके बल्ले से अभी तक कोई भी अर्धशतक नहीं निकला है, लेकिन उन्होंने कई मैच विनिंग पारियां टीम के लिए खेली हैं. इस सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 49 रन रहा है. अब तक सीजन में उनके बल्ले से 18 चौके और 16 छक्के निकले हैं.
ये भी पढ़ें