IPL 2022: मैच में हुआ बवाल, अंपायर ने बल्लेबाज को नहीं दिया OUT; Sanju Samson ने किया ये काम
Advertisement
trendingNow11172343

IPL 2022: मैच में हुआ बवाल, अंपायर ने बल्लेबाज को नहीं दिया OUT; Sanju Samson ने किया ये काम

Sanju Samson KKR vs RR: IPL 2022 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में श्रेयस अय्यर आउट थे, लेकिन अंपायर ने वाइड दी, जिसके बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने DRS का सहारा लिया. 

IPL.com

Sanju Samson KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच में एक विवाद खड़ा हो गया. जब कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आउट थे, लेकिन अंपायर ने गेंद को वाइड दे दिया. 

मैच हुआ बड़ा बवाल 

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए पारी का 13वां ओवर ट्रेंट बोल्ट ने फेंका. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रेयस अय्यर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद विकेकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में चली गई. उन्होंने जोरदार अपील की. अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया और गेंद को वाइड करार दिया. संजू ने तुरंत DRS ले लिया. कप्तान संजू सैमसन के DRS लेने की वजह से सभी हैरान थे, कि आखिरकार उन्होंने अंपायर के खिलाफ जाकर डीआरएस क्यों लिया, लेकिन रिप्ले में देखने पर साफ पता चला कि ट्रेंट बोल्ट की गेंद अय्यर के गलव्स को छूकर गई है, जिससे उन्हें आउट दिया गया और अंपायर गलत साबित हुए. बाद में सूज सैमसन के फैसले की सभी ने तारीफ की. 

रिंकू-राणा ने जिताया मैच 

केकेआर (KKR) की तरफ से रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 23 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और छक्का शामिल था. नीतीश राणा ने भी उनका अच्छा साथ निभाया और 37 गेंदों में 48 रन बनाए. इन दोनों ही बल्लेबाजों की वजह से केकेआर की जीत मिली. आईपीएल 2022 में केकेआर की ये चौथी जीत है. इससे उसके प्लेऑफ में जाने की उम्मीद जिंदा हो गई हैं. 

संजू सैमसन की पारी बेकार 

राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को जीतने के लिए 153 रनों का टारगेट दिया, जिसे केकेआर ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन ने 54 रन बनाए. उन्होंने इसके लिए 49 गेंदे खेली. उनके अलावा टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. शिमरोन हेटमायर ने 27 रन, जोस बटलर ने 22 रनों की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स की ये आईपीएल में चौथी हार है. 

Trending news