Mayank Agarwal In IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 42वां मैच लखनऊ सुपर जाइनट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स को 20 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. पंजाब (PBKS) को इस मैच में सीजन की पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भी टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) बिल्कुल फ्लॉप रहे. आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का खराब प्रदर्शन टीम के लिए लगातार बड़ी टेंशन बनता जा रहा है.


पंजाब किंग्स की बड़ी टेंशन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल सीजन 15 पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए अभी तक कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की खराब फॉर्म भी है. मयंक इस बार टीम की कप्तान हैं और कप्तानी का दवाब उनके ऊपर साफ देखा जा सकता है. पिछले तीन सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले मयंक ने इस सीजन में अभी तक 20.13 की औसत से सिर्फ 161 रन बनाए हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी अच्छी शुरुआत करने के बाद मयंक (Mayank Agarwal) 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 


मयंक के आईपीएल रिकॉर्ड


मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के लिए आईपीएल के पिछले 3 सीजन काफी शानदार रहे थे. मयंक (Mayank Agarwal) आईपीएल में अब-तक कुल 108 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने अभी तक 23.15 की औसत से 2292 रन बनाए हैं. मयंक आईपीएल में 1 शतक और 12 अर्धशतक लगा चुके हैं. लेकिन इस सीजन में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक ही देखने को मिला है. 


PBKS की पांचवीं हार


आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब किंग्स (PBKS) ने 9 मैच खेल लिए हैं. पंजाब को 4 मैचों में जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए मैच में पंजाब ने पहले गेंदबाजी की थी. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 153 रन बनाए थे. 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 133 रन ही बना पाई और ये मैच हार गई.