माइकल वॉन ने केन विलियमसन की आड़ में कोहली को निशाना बनाते हुए कहा कि विराट कोहली सिर्फ इंस्टाग्राम की वजह से लोगों के बीच प्रसिद्ध है. अगर विलियमसन भी भारत के होते तो वो भी कोहली जैसे ही लोगों के बीच जाने जाते.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर अपना बयान देकर सोशल मीडिया पर घिरते जा रहे हैं. माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर जहर उगलते हुए एक विवादित बयान दिया था.
कोहली पर माइकल वॉन ने किया था ये कमेंट
वॉन (Michael Vaughan) ने कहा था कि अगर केन विलियमसन (Kane Williamson) भारतीय होते तो वो आज दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी होते. लेकिन, ऐसा नहीं है क्योंकि आप को ऐसा कहने नहीं दिया जाएगा. क्योंकि आपके पास विराट कोहली हैं और वो विराट कोहली (Virat Kohli) की बराबरी नहीं कर सकते, क्योंकि उनके 100 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स नहीं हैं.
कोहली की फैन हो गई नाराज
माइकल वॉन ने केन विलियमसन की आड़ में कोहली को निशाना बनाते हुए कहा कि विराट कोहली सिर्फ इंस्टाग्राम की वजह से लोगों के बीच प्रसिद्ध है. अगर विलियमसन भी भारत के होते तो वो भी कोहली जैसे ही लोगों के बीच जाने जाते. अब माइकल वॉन के इस बयान पर ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार क्लो अमांडा बैली माइकल वॉन से नाराज हो गईं.
Send me Michael Vaughan’s location https://t.co/CXu5eAp23b
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) May 17, 2021
अमांडा बैली ने वॉन पर निशाना साधा
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार क्लो अमांडा बैली ने एक फैन की पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए वॉन पर निशाना साधा है. क्लो अमांडा बैली ने एक यूजर की पोस्ट को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे माइकल वॉन की लोकेशन भेजो.' बता दें कि क्लो अमांडा बैली भारतीय टीम और विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं. ऐसे में उन्होंने माइकल वॉन पर अपना गुस्सा उतारा है.
वसीम जाफर ने दिया था करारा जवाब
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने पिछले कुछ मौकों पर भी वॉन के बयानों का अपने ही अंदाज में मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस बार जाफर ने बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन का सहारा लेते हुए वॉन को दखलअंदाजी करने वाला बता डाला. जाफर ने ट्वीट कर लिखा- ‘अतिरिक्त उंगली ऋतिक के पास है, लेकिन करता माइकल वॉन है’.