IPL 2022 में जड़ा गया 5 लाख रुपये का एक चौका, मोइन अली ने किया ये बड़ा कारनामा; VIDEO
Moeen Ali IPL 2022: राजस्थान (RR) और चेन्नई (CSK) के बीच खेले गए मैच में मोइन अली के एक चौके का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनके इस चौके पर 5 लाख रुपये का इनाम दिया गया है.
Moeen Ali IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चौके-छक्कों के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. इस सीजन में फैंस को खूब चौके-छक्के देखने को मिले हैं. आईपीएल 2022 का सबसे लंबा छक्का लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के नाम है, जिसने सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोरी है. सीजन का 68वां मैच राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया. इस मैच में चेन्नई के ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) ने कई चौके-छक्के लगाए, जिसमें से 1 चौका सबसे ज्यादा चर्चा में है, क्योंकि इस चौके की कीमत 5 लाख रुपये है.
मोइन अली के 1 चौके की कीमत 5 लाख
मोइन अली (Moeen Ali) के बल्ले ने इस मैच में कहर मचाया. उन्होंने राजस्थान (RR) के खिलाफ खेले गए मैच में आईपीएल 2022 की ये दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ी. मोइन अली ने 57 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली. इस मैच में उनके बल्ले से 13 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. इन 13 चौकों में से 1 चौके की कीमत 5 लाख रुपये थी. आइए हम आपको बताते है आखिर इस चौके की कीमत 5 लाख रुपये क्यों थी. सीजन 15 की शुरुआत से पहले टाटा ग्रुप (TATA Group) ने कहा था कि यदि आईपीएल के इस सीजन में किसी बल्लेबाज का शॉट टाटा पंच बोर्ड पर लगता है, तो काजीरंगा नेशनल पार्क को 5 लाख रुपए डोनेट किए जाएंगे.
मोइन अली (Moeen Ali) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पारी के 7 वे ओवर में चहल (Yuzvendra Chahal) की गेंद पर कवर एरिया के ऊपर से हवाई शॉट खेला था, जो सीमी रेखा से बाहर जाकर टाटा पंच के बोर्ड में जा लगा. मोइन अली (Moeen Ali) के इस चौके के बाद काजीरंगा नेशनल पार्क को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. टाटा ग्रुप आईपीएल सीजन 15 का आधिकारिक स्पॉन्सर है. टाटा ग्रुप ने सीजन से पहले ही इसका ऐलान किया था और अब तक कई शॉट टाटा पंच बोर्ड पर लग चुके हैं. मोइन अली का ये चौका देखने के लिए यहां क्लिक करें...
इन खिलाड़ियों ने भी किया ये कारनामा
मोइन अली (Moeen Ali) से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma), राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) और राजस्थान रॉयल्स के ही बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने भी टाटा पंच बोर्ड पर शॉट जड़ा है, लेकिन खास बात ये है कि इस सब खिलाड़ियों ने छक्का जड़कर ये कारनामा किया था और मोइन अली (Moeen Ali) ने चौका जड़कर ये कारनामा किया.