Pat Cummins जल्द बनेंगे पापा , Girlfriend Becky Boston ने Flaunt किया Baby Bump
Advertisement
trendingNow1898280

Pat Cummins जल्द बनेंगे पापा , Girlfriend Becky Boston ने Flaunt किया Baby Bump

पैट कमिंस (Pat Cummins) जल्द पिता बनने वाले हैं इसका ऐलान उनकी गर्लफ्रेंड बेकी बोस्टन (Becky Boston) ने किया है. उन्होंने इस्टाग्राम पर बेबी बंप (Baby Bump) फ्लॉन्ट (Flaunt) किया है.

बेकी बोस्टन और पैट कमिंस (फोटो-Instagram)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के बढ़ते खतरे के बीच भले ही कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को आईपीएल 2021 (IPL 2021) स्थगित होने के बाद अपने वतन ऑस्ट्रेलिया (Australia) वापस जाना पड़ा, लेकिन उनके घर में जल्द खुशियां आने वाली हैं.

  1. पिता बनने वाले हैं पैट कमिंस
  2. फिलहाल मालदीव में हैं कमिंस
  3. जल्द ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे

पैट कमिंस जल्द बनेंगे पापा

पैट कमिंस (Pat Cummins) जल्द पिता बनने वाले हैं इसका ऐलान उनकी गर्लफ्रेंड बेकी बोस्टन (Becky Boston) ने किया है. उन्होंने इस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए लिखा, 'मैं इस खुशी को और ज्यादा नहीं छिपाए रख सकती. बेबी बोस्टन कमिंस हमारे साथ इस वसंत के मौसम में जुड़ने वाला है. हमलोग तुमसे मिलने को लेकर उत्साहित हैं.'

 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pat Cummins (@patcummins30)

 

फिलहाल मालदीव में हैं कमिंस

गौरतलब है कि पैट कमिंस (Pat Cummins) फिलहाल मालदीव (Maldives) में हैं. वो यहां जरूरी क्वारंटीन पीरियड (Quarantine Period) पूरा करने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) रवाना होंगे. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने भारत (India) से आने वाले फ्लाइट्स पर पाबंदी लगा दी है. ऐसे में कमिंस मालदीव के रास्ते अपने मुल्क में एंट्री करेंगे.

 

जल्द शादी करना चाहते हैं कमिंस

जब पैट कमिंस (Pat Cummins) 2 अप्रैल 2021 को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के ऑस्ट्रेलिया (Australia) से भारत आने वाले थे तो उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड बेकी बोस्टन (Becky Boston) की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'भारत रवाना होते हुए मैं काफी उत्साहित हूं, घर छोड़ना हमेशा मुश्किल होता है. उम्मीद करता हूं कि हम जल्द शादी करेंगे.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pat Cummins (@patcummins30)

 

 

Trending news