नई दिल्ली: आईपीएल 2022 का आगाज बड़े ही शानदार तरीके से हुआ है. सीजन की शुरुआत होते ही कई खिलाड़ी अपने खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खिचना भी शुरु कर चुके हैं. 3 मैचों का खेल पूरा हो गया है और इस समय सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ऑडिन स्मिथ (Odean Smith) का नाम चर्चा में है. इस खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हारा हुआ मैच पंजाब किंग्स को जीता कर तेहलका मचा दिया है.
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ऑडिन स्मिथ ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया. स्मिथ ने पहले ही मैच में महज 8 गेंद में नाबाद 25 रनों की पारी खेलकर पंजाब किंग्स को बड़े स्कोर वाले मैच में एक ओवर शेष रहते 5 विकेट से जीत दिला दी, इस दौरान स्मिथ का स्ट्राइक रेट 312 का रहा, एक चौका जमाया और तीन छक्के जड़े.
आईपीएल के मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन ऑडिन स्मिथ को खरीदने को लेकर कई टीमों के बीच होड़ देखने को मिली और 1 करोड़ के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा. ऑडिन पहली बार ऑक्शन में शामिल हुए और करोड़ों में रकम हासिल करने में कामयाब रहे.
अबू धाबी टी 10 लीग 2021 में ऑडिन स्मिथ ने सबसे लंबा छक्का जड़कर भी खूब सुर्खियां बटोरीं थी. ऑडिन ने एक मैच में तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर की गेंद पर टी10 इतिहास का सबसे लंबा छक्का जड़ दिया था. इस छक्के की लंबाई लगभग 130 मीटर बताई गई थी.
ऑडिन स्मिथ ने 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला इंटरनेशनल टी20 मैच खेला था. ऑडिन ने वनडे में इसी साल ही आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. ऑडिन ने वेस्टइंडीज के लिए 10 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 53 रन बनाए हैं और 7 विकेट लिए हैं. वनडे में भी 5 मैचों में 144 रन बनाए हैं और 6 विकेट अपने नाम किए हैं.
भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच फरवरी में खेली गई वनडे सीरीज में भी ऑडिन ने कमाल का प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं थी. ऑडिन ने सीरीज के दूसरे वनडे में 29 रन देकर 2 विकेट लिए थे और 20 गेंद पर 24 रन भी बनाए थे. वहीं तीसरे में इस उन्होंने 1 विकेट लिया था और 18 गेंदों पर 36 रन की तूफानी पारी भी खेली थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़