नई दिल्ली: आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. किसी भी मैच में फील्डर का रोल बहुत अहम होता है. आज हम अपनी रिपोर्ट में उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं. लिस्ट में 3 धाकड़ भारतीय प्लेयर्स शामिल हैं.
मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना ने आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं. उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. उन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 109 कैच पकड़े हैं.
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 96 कैच पकड़े हैं.
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार IPL का खिताब दिलाया है. उनकी बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 91 कैच पकड़े हैं.
एबी डिविलियर्स दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में शुमार हैं. उन्होंने आईपीएल में 90 कैच लपके हैं.
विराट कोहली आईपीएल के इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने आईपीएल के इतिहास में 85 कैच लपके हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़