Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings Highlights: पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को आईपीएल-2023 के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 32 रनों से हरा दिया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए, जिसके बाद चेन्नई टीम 6 विकेट पर 170 रन ही बना सकी. राजस्थान के लिए युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से कमाल दिखाया और 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव


राजस्थान रॉयल्स ने इसी के साथ 8 मैचों में 5वीं जीत दर्ज की. संजू सैमसम की कप्तानी वाली टीम के अब 10 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में फिर से टॉप पर पहुंच गई. चेन्नई को सीजन में तीसरी हार झेलनी पड़ी. दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेल रही टीम के भी 10 अंक हैं. अब चेन्नई तीसरे नंबर पर खिसक गई है. गुजरात के भी 10 अंक हैं जो दूसरे नंबर पर है. 


जम्पा ने गेंद से किया कमाल


चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. उन्होंने 33 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 4 चक्के जड़े. टीम को शुरुआती झटका पारी के छठे ओवर की अंतिम गेंद पर लगा जब डेवोन कॉनवे (8) को एडम जम्पा ने पवेलियन भेजा. फिर ऋतुराज गायकवाड़ (47) अर्धशतक से चूक गए, जिन्हें जम्पा ने पडिक्कल के हाथो कैच कराया. गायकवाड़ ने 29 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए. फिर अश्विन ने पारी के 11वें ओवर में 2 झटके दिए. उन्होंने अजिंक्य रहाणे (15) और अंबाती रायडू (0) को शिकार बनाया. मोईन अली को भी जम्पा ने विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच कराया, जिससे चेन्नई का स्कोर 5 विकेट पर 124 रन हो गया. जम्पा ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए. अश्विन को 2 विकेट मिले जबकि आखिरी ओवर फेंकने आए कुलदीप यादव ने भी 1 विकेट लिया.


यशस्वी और बटलर की शानदार शुरुआत


इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने जोस बटलर के साथ 86 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. इसमें बटलर का योगदान 27 रन का ही रहा. इस पार्टनरशिप को रवींद्र जडेजा ने पारी के 9वें ओवर में तोड़ा और बटलर को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया. बटलर ने 21 गेंदों पर 4 चौके लगाए. 


यशस्वी ने मचाया बल्ले से धमाल


युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 43 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 77 रन बनाए. उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 34 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल 13 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद लौटे. तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए लेकिन वह महंगे साबित हुए और 42 रन लुटाए. उनके अलावा रवींद्र जडेजा और महेश थीक्षाणा ने 1-1 विकेट लिया.