Rashid Khan, MI vs GT Highlights: धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस को शुक्रवार को आईपीएल-2023 के मुकाबले में रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने 27 रनों से हरा दिया. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (नाबाद 103) के बेहतरीन शतक की बदौलत 5 विकेट खोकर 218 रन का बड़ा स्कोर बनाया. गुजरात टीम राशिद खान (नाबाद 79) की बेहतरीन पारी के बावजूद 8 विकेट पर 191 रन ही बना सकी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्यकुमार का बल्ले से कमाल


गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुंबई टीम के लिए 'मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज' सूर्यकुमार यादव ने नाबाद शतक जड़ा. सूर्या ने हर दिशा में शॉट लगाए और गुजरात के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में 2 छक्के लगाए. अंतिम गेंद पर छक्के से उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया. सूर्यकुमार ने 49 गेंदों पर 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 103 रनों की नाबाद पारी खेली. 


राशिद ने अकेले संभाला मोर्चा


इसके बाद 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम के 5 बल्लेबाज 55 के स्कोर तक पवेलियन पहुंच गए. इसके बाद डेविड मिलर ने ने स्कोर 100 रन तक पहुंचाया. उन्होंने 26 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 41 रन बनाए. फिर राशिद खान ने तो जैसे कोहराम ही मचा दिया. 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए राशिद ने 32 गेंदों पर 3 चौके और 10 छक्के जड़े. अफगानिस्तान का ये सुपरस्टार 79 रन बनाकर नाबाद लौटा. मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने 3 विकेट लिए जबकि कुमार कार्तिकेय और पीयूष चावला को 2-2 विकेट मिले. 


गेंद से भी रहे हिट


अफगानिस्तान के करिश्माई स्पिनर राशिद खान गेंद से भी हिट रहे. राशिद ने 30 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके अलावा पेसर मोहित शर्मा को एक विकेट मिला लेकिन 43 रन लुटा दिए. अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी बेहद महंगे साबित हुए और उन्होंने 53 रन लुटाए. अल्जारी जोसेफ ने भी 52 रन दे दिए और कोई सफलता हासिल नहीं कर सके.


जरूर पढ़ें


रोहित की कप्तानी में खत्म हो गया इस खिलाड़ी का करियर, बस पानी ही पिलाता आया नजर!
एशिया कप के लिए अब नहीं चुनी जाएगी टीम, फैंस को लग सकता है बड़ा सदमा!