Sourav Ganguly`s security: गांगुली को मिलेगी ‘Z’ कैटेगरी की सिक्योरिटी, ये है वजह
वर्तमान में पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी, राज्यपाल सीवी आनंद बोस और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को ‘जेड प्लस’ कैटेगरी की सुरक्षा मिल दी जा रही है. वहीं, राज्य के कुछ मंत्रियों को ‘जेड’ कैटेगरी की सुरक्षा दी जाती है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को अब जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने उनकी सुरक्षा को अपग्रेड करने का फैसला किया है. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताते हुए कहा कि पहले सौरव गांगुली को ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा मिलती थी. लेकिन अब इसकी अवधि खत्म हो गई है और इसी दौरान गांगुली की सिक्योरिटी को अपग्रेड किया गया है.
ममता सरकार ने मंगलवार को गांगुली की सिक्योरिटी को बढ़ाने का फैसला किया. अधिकारी ने कहा, ‘टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को दी गई सिक्योरिटी का समय खत्म हो गया था, इसलिए प्रोटोकॉल के अनुसार एक उनकी सिक्योरिटी को लेकर रिव्यू किया गया और इसे बढ़ाकर जेड कैटेगरी में करने का फैसला किया गया.’
अधिकारी ने बताया कि नई सिक्योरिटी सिस्टम के मुताबिक अब सौरव गांगुली के साथ 8 से 10 पुलिसकर्मी सिक्योरिटी में तैनात रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा के तहत टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गांगुली की सिक्योरिटी में स्पेशल डिपार्टमेंट से 3 पुलिसकर्मी और 2 सुरक्षाकर्मी उनके बेहाला स्थित निवास की सिक्योरिटी में तैनात रहते थे.
मंगलवार को पश्चिम बंगाल सचिवालय के प्रतिनिधि सौरव गांगुली के बेहाला दफ्तर पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार और स्थानीय थाने के अधिकारियों के साथ बातचीत की. अधिकारी ने कहा, ‘फिलहाल सौरव गांगुली अपनी IPL टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ हैं. वो इसी हफ्ते, 21 मई को कोलकाता वापसी करेंगे. उनके कोलकाता लौटते ही ‘जेड’ कैटेगरी की सिक्योरिटी उन्हें मिल जाएगी.’
वर्तमान में पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी, राज्यपाल सीवी आनंद बोस और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को ‘जेड प्लस’ कैटेगरी की सुरक्षा मिल दी जा रही है. वहीं, राज्य के कुछ मंत्रियों को ‘जेड’ कैटेगरी की सुरक्षा दी जाती है.