टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटा ये सबसे बड़ा मैच विनर
Advertisement
trendingNow1995964

टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटा ये सबसे बड़ा मैच विनर

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अब बहुत कम समय ही बचा है. 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप शुरू होगा. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फॉर्म में लौट आए हैं. मंगलवार को हार्दिक पांड्या ने अपने दम पर मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दिला दी.

Team India

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. भारतीय टीम का सबसे बड़ा मैच विनर न सिर्फ फॉर्म में लौट आया है, बल्कि अकेले दम पर मैच भी जिता रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अब बहुत कम समय ही बचा है. 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप शुरू होगा. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फॉर्म में लौट आए हैं. मंगलवार को हार्दिक पांड्या ने अपने दम पर मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दिला दी.

  1. फॉर्म में लौटा ये मैच विनर
  2. हार के जबड़े से जीत छीनने में माहिर
  3. 17 अक्टूबर से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप

फॉर्म में लौटा ये मैच विनर

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के 30 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 40 रनों की पारी के दम पर 19 ओवर में 4 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया. 

हार के जबड़े से जीत छीनने में माहिर 

टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. हार्दिक पांड्या हार के जबड़े से जीत छीनने में माहिर हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में हार्दिक पांड्या बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. जब भी आप कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं, तो हमेशा आपकों ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो टीम के साथ अंत तक डटा रहे और वो हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक अपने बल्ले के साथ ज्यादा भूमिका निभाते हैं, क्योंकि जब-जब इंडिया को तेज रनों की दरकार होती है, तो उस दौरान उनके पास हार्दिक हैं. वह गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर कोने में रन बनाने की क्षमता रखते हैं.

टी-20 वर्ल्ड कप में एक टीम भारत के लिए खतरा 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से  UAE में होने जा रही है. ये टूर्नामेंट इस साल भारत में होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे UAE में शिफ्ट कर दिया गया. भारत को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन एक टीम ऐसी है जो टीम इंडिया का ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ सकती है.  टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का सपना जो टीम तोड़ सकती है, वो टी-20 फॉर्मेट की सबसे खतरनाक टीम वेस्टइंडीज है. वेस्टइंडीज ने साल 2016 में खेले गए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत को सेमीफाइनल में हराकर बाहर कर दिया था. 2016 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भी वेस्टइंडीज ने जीता था, जो इस बार डिफेंडिंग चैम्पियन भी है.

17 अक्टूबर से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप

ICC T20 World Cup का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई में होगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा. हालांकि बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया है. दरअसल ये टूर्नामेंट आईपीएल फाइनल के कुछ दिनों बाद शुरू होगा. आईपीएल फाइनल के 15 अक्टूबर को होने की संभावना बताई जा रही है.

स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें

Trending news