टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने धवन की जगह इस खिलाड़ी को दिया था T20 वर्ल्ड कप का टिकट, अब मिला धोखा
ICC के जारी नियम की मानें तो अभी भी टीम मैनेजमेंट अपने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है. ऐसे में इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर करने की मांग उठी है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से होने जा रहा है. भारत को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से होने जा रहा है. भारत को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम बहुत पहले ही चुनी जा चुकी है. टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप से शिखर धवन को ड्रॉप कर बहुत बड़ी गलती कर दी, क्योंकि शिखर धवन अक्सर ICC टूर्नामेंट्स में जमकर रनों की बारिश करते रहे हैं. T20 वर्ल्ड कप में मौका मिलने के बाद से ही ईशान किशन का फ्लॉप शो जारी है. ईशान किशन के लिए सेलेक्टर्स ने शिखर धवन को टी20 वर्ल्ड कप टीम से आउट किया था. IPL में ईशान किशन का खराब प्रदर्शन जारी है. इस खराब प्रदर्शन को देखने के बाद फैंस भी बेहद निराश हैं. ICC के जारी नियम की मानें तो अभी भी टीम मैनेजमेंट अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है. ऐसे में ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर करने की मांग उठी है.
इस खिलाड़ी ने सेलेक्टर्स को दिया धोखा
टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए सिलेक्टर्स ने शिखर धवन की जगह पर 23 साल के युवा बल्लेबाज ईशान किशन को जगह देना ज्यादा सही समझा था, लेकिन इस बल्लेबाज का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन बेहद घटिया रहा है. IPL 2021 में हाल ही में खेले गए 3 मैचों में ये बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है. ईशान किशन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 19 सितंबर को खेले गए मैच में सिर्फ 11 रन बनाए थे. ईशान किशन का घटिया प्रदर्शन इसके बाद भी जारी रहा. 23 सितंबर को कोलकाता के खिलाफ ईशान किशन सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद 26 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में ईशान किशन 9 रन ही बना पाए. हैरानी की बात ये है कि भारत के लिए ईशान किशन ने अबतक सिर्फ 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और उनका डेब्यू भी इसी साल हुआ है. इसके बावजूद इस बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिल गई.
शिखर धवन बड़े मैच के खिलाड़ी
भारत एक संतुलित टीम है. शिखर जिस फॉर्म में थे, उसे देखते हुए, उनके पास एक अवसर था. शिखर को भी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में रखा जा सकता था, क्योंकि वह बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. IPL के मौजूदा सीजन में शिखर धवन 400 से ज्यादा रन ठोक चुके हैं. शिखर धवन ने जो कमाल किया वो विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं कर सके.
लगातार 6 सीजन में 400 से ज्यादा रन
2016 से लेकर 2021 तक के हर आईपीएल सीजन में शिखर धवन 400 से ज्यादा रन बना रहे हैं. उन्होंने 2016, 2017, 2018, 2019,2020 और 2021 में 400 से ज्यादा रन एक ही सीजन में बनाए हैं. धवन 2011 और 2012 में भी 400 से ज्यादा रन बनाने का कमाल कर चुके हैं. दिल्ली के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 2011, 2012, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 में 400 से अधिक स्कोर किया है. इसके साथ ही धवन ने कुल 8 बार ये कमाल किया है. आईपीएल में सबसे ज्यादा 400 प्लस स्कोर का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना के नाम है. वे 9 बार 400 से ज्यादा रन एक ही सीजन में बना चुके हैं. आईपीएल 2021 में शिखर धवन की बादशाहत एक बार फिर कायम हो गई है.
लंबे समय से रोहित के साथ ओपन कर रहे धवन
दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन लंबे समय से भारतीय टीम में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाते आए हैं लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दी गई है. हैरानी की बात तो ये है कि शिखर धवन को सिलेक्टर्स ने रिजर्व खिलाड़ियों में भी जगह देनी ठीक नहीं समझी. इससे गब्बर के सभी फैंस नाराज हैं. बता दें कि शिखर धवन खतरनाक फॉर्म में चल रहे थे. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई सीमित ओवर सीरीज में धवन को टीम का कप्तान बनाकर भेजा गया था.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.