Sri Lanka को T20 World Cup जिताने वाले Thisara Perera ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
Advertisement
trendingNow1894536

Sri Lanka को T20 World Cup जिताने वाले Thisara Perera ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

थिसारा परेरा (Thisara Perera) फिलहाल 32 साल के हैं. उन्होंने 6 टेस्ट, 166 वनडे और 84 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में श्रीलंका (Sri Lanka) को रिप्रजेंट किया. उन्हें उम्मीद है कि वो दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते रहेंगे.

थिसारा परेसा (फोटो-ICC)

कोलंबो: श्रीलंका  (Sri Lanka) के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान थिसारा परेरा (Thisara Perera) ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) को भेजी गई चिट्ठी में परेरा ने कहा कि उन्होंने लगता है कि यह उनके संन्यास लेने और युवा क्रिकेटर्स को मौका देने का सही वक्त है.

  1. थिसारा परेरा ने लिया संन्यास
  2. फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे
  3. 32 साल के हैं थिसारा परेरा

फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे

थिसारा परेरा (Thisara Perera) फिलहाल 32 साल के हैं. उन्होंने 6 टेस्ट, 166 वनडे और 84 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में श्रीलंका (Sri Lanka) को रिप्रजेंट किया. उन्हें उम्मीद है कि वो दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते रहेंगे.
 

यह भी पढ़ें- IPL 2021: CSK को बड़ा झटका, इन दिग्गजों को हुआ कोरोना
 

'टी-20 वर्ल्ड कप जीतना अहम पल'

थिसारा परेरा ने एसएलसी को लिखी चिट्ठी में कहा, ‘मुझे गर्व है कि मैं 7 क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंका को रिप्रजेंट कर पाया और बांग्लादेश में भारत के खिलाफ 2014 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2014) में टीम की जीत में योगदान दिया. यह मेरी जिंदगी का अहम पल रहा.’

 

 

SLC ने की तारीफ

एसएलसी ने भी राष्ट्रीय टीम की कामयाबी में परेरा के योगदान को स्वीकार किया. एसएलसी के सीईओ एश्ले डिसिल्वा ने बयान में कहा, ‘तिसारा शानदार आलराउंडर थे, जिन्होंने एक खिलाड़ी के तौर पर श्रीलंका क्रिकेट को काफी योगदान दिया और देश के शानदार क्रिकेट लम्हों में भूमिका निभाई.’

Trending news