Yashasvi Jaiswal breaks virat kohli record: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी को अपना मुरीद कर लिया है. उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हुए मैच में 47 गेंदों में 98 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. इतना ही नहीं अपनी पारी की शुरुआत तीन गेंदें खेलते ही उन्होंने महान भरतीय बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे


यशस्वी जायसवाल ने पहले केकेआर के खिलाफ पहले ओवर में 26 रन ठोक दिए. उन्होंने शुरुआती दो गेंदों पर छक्के और फिर तीसरी गेंद पर चौका लगाया इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली के एक अनोखे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. दरअसल, 2019 में विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में पारी की पहली दो गेंद पर दो छक्के लगाए थे. वह ऐसा करने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज थे, लेकिन जायसवाल ने पहली दो गेंदों पर दो छक्के के सतह ही तीसरी गेंद पर चौका भी लगाया जबकि विराट कोहली ने तीसरी गेंद पर सिंगल लिया था. एक तरह से विराट का यह रिकॉर्ड यशस्वी ने ध्वस्त कर दिया.


KKR के गेंदबाजों की लगाई क्लास 


कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए 11 मई को मैच में यशस्वी का तूफान देखने को मिला. उन्होंने नीतीश राणा के पारी के पहले ही ओवर में 26 रन ठोक दिए. यशस्वी ने 13 गेंदों में 50 रन बना डाले. वह 47 गेंदों पर 98 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 13 चौके और 5 छक्के जड़े.


राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की जीत 


पहले युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी और फिर यशस्वी जायसवाल की घातक बल्लेबाजी इन सितारों की बदौलत पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-2023 के मैच में गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए जिसके बाद रॉयल्स टीम ने 13.1 ओवर में एक विकेट खोकर जीत दर्ज की. 


जरूर पढ़ें


आईपीएल के बीच लिया गया बड़ा फैसला, इस लीग में अचानक कम हुए इतने मैच!
मिशन वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का हुआ ऐलान, बोर्ड ने इन खिलाड़ियों की चमका दी किस्मत