Paris Olympics 2024 : `भगवद्गीता और अर्जुन...`, फाइनल में मनु भाकर के मन में क्या चल रहा था? ब्रॉन्ज जीतकर किया खुलासा
भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने ओलंपिक शूटिंग में भारत का 12 साल का मेडल का सूखा समाप्त करते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. यह पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल भी है. इस जीत के बाद मनु भाकर ने कहा कि मैच के समय वह भगवद्गीता के बारे में सोच रही थीं.
Manu Bhaker statement after winning bronze in Paris Olympics : भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने ओलंपिक शूटिंग में भारत का 12 साल का मेडल का सूखा समाप्त करते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. यह पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल भी है. इस जीत के बाद मनु भाकर ने कहा कि मैच के समय वह भगवद्गीता के बारे में सोच रही थीं. बता दें कि मनु भाकर ने 27 जुलाई को इस इवेंट में फाइनल में क्वालीफाई किया था. रविवार को उन्होंने फाइनल मैच में 221.7 अंक जुटाए. आइए जानते हैं जीत के बाद मनु भाकर ने क्या कुछ कहा?
जीत के बाद क्या बोलीं मनु भाकर?
मनु भाकर ने जीत के बाद कहा, 'मैच के दौरान मैं बस 'भगवद्गीता' और अर्जुन के बारे में सोच रही थी, क्योंकि मैंने मैच से पहले भगवद्गीता पढ़ी थी. यह भारत के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित मेडल था. भारत और भी अधिक मेडल्स का हकदार है. हम इस बार जितने संभव हो सके उतने मेडल जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए यह पल अद्भुत है. मैंने बहुत प्रयास किया. यहां तक कि आखिरी शॉट तक मैं अपनी पूरी ताकत से लड़ रही थी. यह ब्रॉन्ज है. शायद अगली बार इससे बेहतर हो.'
19 साल में टोक्यो ओलंपिक खेला था
19 साल की उम्र में मनु भाकर ने टोक्यो ओलंपिक में शिरकत की थी. हालांकि, वहां वह खाली हाथ रही थीं, इस ओलंपिक में भारत का निशानेबाजी में ओवरऑल प्रदर्शन भी खराब रहा था. लेकिन मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में शानदार वापसी करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. यह महिला शूटिंग में भारत का पहला मेडल है. मनु भाकर ब्यूनस आयर्स 2018 में यूथ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज भी हैं. वह इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों का खिताब भी जीत चुकी हैं.
कोरिया के नाम आया गोल्ड और सिल्वर
इस इवेंट का गोल्ड और सिल्वर मेडल कोरिया के नाम रहा. कोरियाई खिलाड़ी ओह ये जिन ने 243.2 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता. कोरिया की दूसरी खिलाड़ी किम येजी 241.3 अंकों के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम करने में कामयाब रहीं.
मिल रही बधाइयां
मनु भाकर के मेडल जीतने पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मनु भाकर को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पेरिस ओलंपिक में देश के लिए पहला मेडल हासिल करने पर बहुत बधाई. वह शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. मनु भाकर पर सारा देश गर्व कर रहा है. उनकी इस उपलब्धि से कई खिलाड़ियों, खासकर महिला खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. भविष्य में उनके और भी ऊंचाइयां छूने की कामना करती हूं.'
प्रधानमंत्री ने किया पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए मनु भाकर को बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'यह एक ऐतिहासिक मेडल है. मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला मेडल जीतने पर बधाई. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता. वह भारत के लिए शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला हैं. इससे यह सफलता और खास बन जाती है. यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है.'