इंग्लैंड के स्टार फुटबॉल दिग्गज डेविड बेकहम (David Beckham) की पत्नी विक्टोरिया बेकहम (Victoria Beckham) की कुल संपत्ति करी 140 मिलियन डॉलर है. वो कई ब्रांड की मालिकन हैं. इसके अलावा उनके पास 'विक्टोरिया बेकहम' फैशन लेबल का भी मालिकाना हक है.
स्पेन (Spain) और बार्सिलोना (Barcelona) टीम के फुटबॉलर गेरार्ड पिक (Gerard Pique) की वाइफ शकीरा (Shakira) पॉप म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर हैं. शकीरा की कुल संपत्ति 300 मिलियन डॉलर है जो गेरार्ड की दौलत से भी ज्यादा है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) पेशे से सुपरमॉडल हैं, वो कई टॉप ब्रांड्स के लिए फोटोशूट करा चुकी हैं. उनकी कुल संपत्ति 10 मिलियन डॉलर है.
पियरे एडवर्ड्स (Perrie Edwards) फिलहाल लिवरपूल (Liverpool) के स्टार एलेक्स ऑक्सलेड-चैंबरलेन (Alex Oxlade-Chamberlain) को डेट कर रही हैं. पियरे पेशे से पॉ स्टार हैं और पॉपुलर टीवी शो X Factor में भी नजर आ चुकी हैं. उनकी कुल संपत्ति 9 मिलियन डॉलर है.
युवेंटस टीम के सुपरस्टार फुटबॉलर पाउलो डायबाला (Paulo Dybala) की गर्लफ्रेंड ओरियाना सबातिनी (Oriana Sabatini) की कुल संपत्ति 4 मिलियन डॉलर है. जनवरी 2021 में सबातिनी ने बताया था कि वो बाइसेक्सुअल हैं लेकिन वो भविष्य में डायबाला से शादी करेंगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़