रोम: स्पेन के स्टार टेनिस प्लेयर राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने ये माना है कि वो इस बात को लेकर क्लियर नहीं हैं कि कि टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हिस्सा लेंगे या नहीं. जापान (Japan) में फिलहाल कोरोना का कहर है और इस मेगा इवेंड में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है


इटली में जलवा दिखाने को तैयार नडाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राफेल नडाल (Rafael Nadal) इटैलियन ओपन (Italian Open) के अपने पहले मुकाबले में 12 मई को मेजबान मुल्क यानिक सिनर (Jannik Sinner) से भिड़ना है. सिनर ने इस साल मियामी ओपन (Miami Open) के रूप में अपने पहले मास्टर्स फाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन (Australian Open) का तैयारी टूर्नामेंट जीता और पिछले महीने बार्सिलोना ओपन (Barcelona Open) के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
 


यह भी पढ़ें- दुखद: 24 साल के क्रिकेटर का नेट प्रैक्टिस के दौरान अचानक हुआ निधन
 


बदल गए हैं हालात-नडाल


राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने कहा, ‘सामान्य समय में ओलंपिक खेल हमेशा मेरी मुख्य प्राथमिकता होते थे. मौजूदा समय में ओलंपिक अब भी प्राथमिकता है लेकिन चीजें बदल गई हैं. हम लगभग डेढ़ साल से इस महामारी से जूझ रहे हैं और मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मैं फैसला थोड़े समय को ध्यान में रखकर लूंगा.’


 



 


'मैं हर हफ्ते प्लान बना रहा हूं'


राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने कहा, ‘मैं अगले 6 महीने नहीं बल्कि कुछ हफ्तों का ही कार्यक्रम बना रहा हूं. यह सब कुछ बदलती चीजों पर निर्भर करेगा और मेरा शरीर तथा दिमाग कैसे प्रतिक्रिया देता है क्योंकि मैं पहले ही 35 साल का हो चुका हूं.’